सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, एक साल में बदला माहौल…

Spread the love

 शेयर बाजार में लिस्टेड एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा।

दरअसल, ट्रेडिंग के दौरान इस सोलर पैनल निर्माता कंपनी का शेयर बीएसई पर 5% चढ़कर 2386.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

पिछले साल इसी तारीख को यानी 19 अप्रैल के दिन शेयर 181 रुपये के स्तर पर था। बता दें कि 23 मई, 2023 को यह शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 157.02 रुपये पर फिसल गया था।

यह शेयर एक साल में 1198% रिटर्न दे चुका है तो सिर्फ इस साल 438% बढ़ा है।

क्या है एक्सपर्ट का अनुमान

बिजनेस टुडे से टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा-वारी रिन्यूएबल्स 2400 रुपये पर मजबूत ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर मंदी और ओवरबॉट है।

यह शेयर शॉर्ट टर्म में गिरकर 1720 रुपये के स्तर पर आ सकता है। मेहता इक्विटीज के एक्सपर्ट रियांक अरोड़ा ने कहा कि शेयर लगातार ऊपर जा रहा है।

नई ऊंचाई बना रहा है लेकिन करेक्शन का अनुमान है। इस शेयर का ब्रेकआउट 2750 रुपये के स्तर के करीब रखा गया है।

स्टॉकबॉक्स के अवधूत बागकर के मुताबिक पिछले तीन महीनों में स्टॉक तीन गुना हो गया है। अब हल्की मुनाफावसूली हो सकती है। वहीं, प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा- निवेशक इस शेयर के लिए सतर्क रुख बनाए रख सकते हैं।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक 64.5 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022 की दिसंबर तिमाही में 25.1 करोड़ रुपये था।

कंपनी का राजस्व 324.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के इसी अवधि के 74.2 करोड़ रुपये के स्तर पर था। वार्षिक आधार पर मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में नेट प्रॉफिट 8.6 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 55.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के बारे में

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, वारी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है और सोलर ईपीसी व्यवसाय में सक्रिय है। वारी ग्रुप ने 600 से अधिक मेगावाट की कुल परिचालन क्षमता के साथ 10,000 से अधिक सौर परियोजनाएं सफलतापूर्वक स्थापित की हैं।

Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *