कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उस लड़की के किसी और के भी साथ प्रेम संबंध हैं। इसके बाद उसने लड़की को समझाया और बोला कि वो सब छोड़ दे और उससे शादी कर ले। लेकिन युवती ने मनीष से शादी करने से इनकार कर दिया। शनिवार को मनीष जब घर पहुंचा, तो काफी गुमसुम सा था। उसने रात में ढंग से खाना भी नहीं खाया और अपने कमरे में सोने चला गया।
देर रात तक जागता रहा मनीष
घरवालों की मानें तो मनीष रात 2 बजे तक जाग रहा था। वो अक्सर देर रात तक पढ़ाई करने के लिए जगता था, तो घरवालों ने सोचा कि वो पढ़ाई कर रहा है। सुबह 6 बजे जब उसके चाचा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो मनीष के कमरे की लाइट जल रही थी। उन्होंने उसे आवाज दी, तो कोई रिप्लाई नहीं आया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया
चाचा जब मॉर्निंग वॉक से 7 बजे वापस आए तो फिर से मनीष को आवाज लगाई। जब मनीष ने कोई रिप्लाई नहीं दिया, तो वो उसके कमरे में उसे देखने पहुंचे। उन्होंने देखा कि भतीजे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद उन्होंने परिवार के बाकी लोगों को जगाया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
सुसाइड नोट में लड़की से प्रेम संबंध का किया जिक्र
मनीष के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उसमें मनीष ने युवती को लिखा है कि “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मुझे पता है कि तुम्हारे दूसरों के साथ भी अवैध संबंध हैं, लेकिन फिर भी मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।” इस लेटर के जरिए पुलिस अब उस युवती तक पहुंचेगी और उससे मनीष और उसके संबंध को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस मनीष की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।
दो बहनों का इकलौता भाई था मनीष
पंडित धनेश शर्मा रामनगर शकुंतला विद्यालय के पास रहते हैं। उनका संयुक्त परिवार है। उसमें धनेश शर्मा के भाई और उनका परिवार भी रहता है। धनेश शर्मा की तीन संतानें हैं, जिसमें दो बेटी और मनीष इकलौता बेटा था।