राजनांदगांव : औद्योगिक इकाईयों के कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक…

Spread the love

लोकसभा निर्वाचन 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यक्रमों में मतदाता शपथ दिलाई जा रही है।

इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संस्था प्रमुखों को मतदान दिवस को संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने कहा गया है।

कर्मचारियों एवं श्रमिकों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी जा रही है और मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

साथ ही कर्मचारियों एवं श्रमिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। 

Post Views: 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *