शादी में पुलिसकर्मियों की पिटाई,ग्रामीणों ने किया पथराव ..!

Spread the love

दुर्ग जिले में आपराधिक किस्म के लोग इतने निडर हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भय भी नहीं रहा। यहां बारातियों के बीच हुए खूनी संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया। थाने से और बल बुलाया गया। एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कुम्हारी थाना में रविवार रात 11 बजे सूचना आई थी कि ग्राम परसदा में आई बारात में बारातियों के बीच झगड़ा हो गया है। वहां काफी हंगामा हो रहा है। इस पर थाने से डायल 112 की टीम को वहां भेजा गया।

घायल को ले जाना पड़ा एम्स

डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राकेश कुमार यादव और वाहन चालक लोकेश साहू परसदा पहुंचे। उन्होंने वहां देखा कि जयराम यादव के घर के पास काफी भीड़ लगी है। पता चला कि यहां बारातियों के बीच विवाद हो गया। एक व्यक्ति को इतनी चोट आई है कि उसे एम्स ले जाना पड़ा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक ने पेट्रोलिंग टीम को वहां बुलाया। पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षक चालक यशवंत साहू, आरक्षक बंटी सिंह ने विवाद करने वाले बराती गिरीराज यादव, प्रशांत यादव और उनके साथी को थाना चलने को कहा।

पुलिस वाहन पर किया पथराव

जब उन्हें ले जाने लगे तो राकेश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। जब आरक्षक राकेश कुमार ने उन्हें मना किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इसमें राकेश की बाईं आंख में चोट आई। जब मामला बढ़ गया तो वहां बारातियों और गांव वालों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया।

पुलिस ने सिपाही पर हमले की बात को छिपाया

पुलिस की गाड़ी और पुलिस कर्मियों पर हमले की घटना को पुलिस ने काफी दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने सात लोगों के ऊपर जो कार्रवाई की है, उसमें भी पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है।

उसमें रूपेश यादव निवासी वार्ड 16 परसदा कुम्हारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 20 अप्रैल को उसके रिश्तेदार जयराम यादव के घर ग्राम मोहंदी से बारात आई थी। बारात में बाराती और घराती दोनों ही डांस कर रहे थे।

इसी दौरान किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे बाराती नाराज हो गए और गाली गलौज करने लगे। जब रूपेश ने उन्हें मना किया तो उन्होंने उसके ऊपर ब्लेड से हमला किया। यह देख रूपेश का चचेरा भाई धर्मेन्द्र यादव बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके भी हाथ पैर और सीने पर वार किया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. गिरीराज यादव (24 साल) निवासी सिकोला बस्ती वार्ड 15 थाना मोहननगर जिला दुर्ग
  2. प्रशांत यादव उर्फ दुबालू (26 साल) निवासी सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर दुर्ग
  3. मुकेश मण्डावी (24 साल) निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर दुर्ग
  4. निखिल वर्मा उर्फ बॉबी (21 साल) निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर दुर्ग
  5. वाशु यादव (19 साल) सिकोला बस्ती तिरंगा चौक मोहन नगर दुर्ग
  6. अपचारी बालक 17 साल 10 माह आरक्षक चित्रसेन साहू, जिसके ऊपर हुआ रॉड से जानलेवा हमला

महीनेभर में दुर्ग पुलिस पर हो चुके कई हमले

दुर्ग पुलिस कार्रवाई के दौरान लगातार हमला होने की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही अमलेश्वर थाना क्षेत्र में तीन चोर गाड़ी काट कर चोरी कर रहे थे। जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।

इसके साथ ही दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में चोरों की गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने आरक्षक चित्रसेन साहू पर रॉड से जानलेवा हमला भी किया। इसमें आरक्षक घायल हो गया था।

टीआई के सामने सिपाही पर हमला

वैशाली नगर थाने में टीआई के सामने एक व्यक्ति ने सिपाही पर इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि उसकी गाड़ी उसकी गाड़ी से टकरा गई थी। इतना ही नहीं भिलाई तीन थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले बारिश में एक सिपाही स्कूटर लेकर गिरे युवक की मदद करने गया तो उसने अपने भाइयों को बुला लिया।

उन लोगों ने सिपाही बंटी सिंह के साथ मारपीट की। बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *