रामनामी मनीषियों ने साथ मंच पर बैठे मोदी ने कहा “कांग्रेस को श्रीराम से बड़ा मानती है”…!

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक कांग्रेस खुद को भगवान श्रीराम से बड़ा मानती है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई है। ये कांग्रेस की डीएनए में हैं। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई। इस दौरान कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना तिजोरी भरने का काम किया। कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया। हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है? उन्होंने ये बातें सक्ती और धमतरी में सभा के दौरान कही।

प्रधानमंत्री ने कहा- आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद, तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा। भाषण के बीच में माइक खराब हुआ। इसके चलते करीब एक मिनट से ज्यादा समय तक माइक बंद रहा।

प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन यानी 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे। PM मोदी आज (23 अप्रैल) की रात रायपुर में राजभवन में गुजारेंगे। संभवत: वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ के राजभवन में रुकेंगे।

  • कांग्रेस ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया। साहू समाज को गाली दी। मेरी स्वर्गीय माता जी को गाली दी।
  • कांग्रेस के शाही परिवार के करनी का फल है कि जो गरीब जहां था, वहीं रहा। कांग्रेस के दशकों के राज में यही रहा। उनके राज में गरीब, आदिवासी, दलित पिछड़े रह गए।
  • अब देश में एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति है, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री है, छत्तीसगढ़ के ओबीसी उप मुख्यमंत्री है, जब मध्य प्रदेश में एक ओबीसी मुख्यमंत्री है। जब ये ऐसे पदों पर पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है। यह लोग देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही। आखिर ये कांग्रेस और हिंसा का कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार। अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस इसे बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही।
  • भाजपा सरकार ने नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार दोनों को काबू किया है। मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद को, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। मैं उन हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूकें लेकर जंगल में भटकने को मजबूर न हो जाएं, मैं वादा करता हूं कि नक्सवाद को जड़ से उखाड़ दूंगा।
  • “कांग्रेस की वजह से ही इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी रह गई, वंचित रह गई, शोषित रह गई। कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण तक नहीं दिया।”
  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया है। अगर देश में कांग्रेस सरकार होती, तो इसमें ये करीब ढाई लाख करोड़ रुपये पर कोई न कोई पंजा मार लेता। जब तक देश में भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता रहेगा।
    आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद, तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा।
  • भाजपा ने गरीब कल्याण योजना चालू किया क्योंकि गरीबों का दर्द सिर्फ भाजपा ही समझ सकती है। कांग्रेस को कभी चिंता नहीं हुई गरीब, आदिवासी, दलित परिवारों के पास इलाज का पैसा कहां से आएगा। ये दर्द और पीड़ा मेरे दिल में थी।
  • भाजपा ने अपना सभी वादा पूरा किया। धान का 31 सौ रुपए और दो सालों का बकाया बोनस दिया। महतारी वंदन का 1 हजार रुपए महिलाओं को दे रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही। आखिर ये कांग्रेस और हिंसा का कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार। अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस इसे बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही।
  • भाजपा सरकार ने नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार दोनों को काबू किया है। मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद को, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। मैं उन हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूकें लेकर जंगल में भटकने को मजबूर न हो जाएं, मैं वादा करता हूं कि नक्सवाद को जड़ से उखाड़ दूंगा।
  • जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। कांग्रेस सरकार कहती थी कि एक रुपए दिल्ली से चलेगा तो 15 पैसा पहुंचेगा। उनके प्रधानमंत्री कहते थे। जब एक रुपए चलते थे तो रास्ते में 85 पैसे कौन सा पंजा लूट लेता था। जब आपने मोदी को अवसर दिया तो मैंने इनकी लूट की दुकान पर ताला लगा दिया।
  • पीएम मोदी बोले- छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत और कोयले की शक्ति है। यहां की खनिज संपदा से राज्य के साथ देश के विकास में तेजी आएगी। छत्तीसगढ़ ने कभी निराश नहीं किया, मेरी झोली भर दी।
  • 10 साल में महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ में 5 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं। भाजपा ने हर घर तक बिजली पहुंचाई है। सस्ते गैस सिलेंडर वाला कनेक्शन दिया है।
  • बैलसोंडा, महासमुंद, अरण्य के बीच रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है। रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट से होते हुए इकोनॉमी कॉरिडोर बन रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी बोले- देश में एक मजबूत सरकार बनानी है। इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर है।
  • शाही परिवार का खुद का वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा। लेकिन लोगों को वोट करने के लिए कहते हैं। कांग्रेस से देशभर का भरोसा उठ गया है उस पर छत्तीसगढ़ कैसा भरोसा करेगा।
  • नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के क्षेत्र में उनके बयान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि, गरीब सेवा के प्रयासों पर यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। ये माताएं-बहनें मेरी रक्षा कवच हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे।
  • अब कांग्रेस के एक उम्मीदवार कह रहा है, गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है। गोवा पर संविधान थोपा गया है। उन्होंने यह बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं। यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है। यह भारत का अपमान है, यह संविधान का अपमान है।
  • आज बाबा साहब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में चल रहा है। कांग्रेस का उम्मीदवार अपने नेता से कह रहा है और उसके नेता ने मूक सहमति दी है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझी साजिश है।
  • आज गोवा में संविधान को नकार रहे हैं। कल पूरे देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नकारने का पाप करेंगे।बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्‌ठी भेजूंगा।
  • बेटी आप कबसे ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करोगी, मुझे देना चाहती हो। इस फोटो को लेकर सुरक्षाकर्मियों को दे दीजिए। उसके पीछे अपना नाम और पता लिख देना, तुमको चिठ्‌ठी भेजूंगा।
  • 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई।
  • मोदी ने कहा कि, कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया। हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है?
  • हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं करते हैं। हर चुनौती को चुनौती देते हैं।
  • मुझे जनता की आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे पर पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है।
  • रामनामी समुदाय के लोगों का भी आशीर्वाद मुझे मिला। रामनामी समाज अपनी भक्ति, भजन और श्रीराम के लिए समर्पण के लिए जाना जाता है। रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले बता दिया था कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कब होगी।
  • सबने मान लिया था कि राममंदिर नहीं बनेगा लेकिन उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया। कांग्रेस वाले तो बुुलावे के बाद भी नहीं आए।
  • धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है। ये कांग्रेस की डीएनए में हैं। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।
  • 10 साल से आपने देखा है। मैं लगातार काम कर रहा हूं। आपके के लिए दौड़ता रहता हूं। मोदी के लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। आप बहुत उदार हैं। आपने जब भी आशीर्वाद मांग कोई कमी नहीं की। आज फिर मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं।
  • आप लोगों को मोदी के लिए 1 घंटे निकालना है। मोदी को वोट करोगे।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा योजनाओं के नाम पर भूपेश सरकार ने सिर्फ घोटाले किए हैं।

    उन्होंने केंद्र की योजनाओं की तारीफ की और कहा मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में सारी योजनाएं और काम सायं-सांय हो रहा है।मोदी ने X पर लिखा- आज दो राज्यों के अपनों के बीच रहूंगा

    पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर सुबह लिखा था- लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा। सुबह करीब 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर, दोपहर बाद लगभग 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा और शाम करीब 5 बजे महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।धमतरी, सक्ति में आज, अंबिकापुर में कल करेंगे सभा

    अंबिकापुर नो फ्लाइंग जोन घोषित

    कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को रायपुर से प्लेन से रायगढ़ स्थित जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। वे 10.35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10.45 बजे को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

    अंबिकापुर में पीएम मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 24 अप्रैल को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।राजभवन में मंगलवार रात को ठहरेंगे पीएम मोदी

    धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे। शाम 6 से 8 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे।

    वहीं, 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी करीब 21 घंटे प्रदेश में गुजारेंगे। लिहाजा एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरे रूट में यातायात प्रभावित रहेगा।23 अप्रैल की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे मोदी

    राजभवन में ठहरेंगे पीएम मोदी, रूट डाइवर्ट

    धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे। शाम 06 से 08 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे।

    वहीं 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी करीब 21 घंटे प्रदेश में गुजारेंगे। लिहाजा एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरे रूट में यातायात प्रभावित रहेगा।रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिनी दौरे पर पहुंच गए हैं। सबसे पहले वे रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे जांजगीर के सक्ति के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *