कांकेर में 20,000 जवानों की तैनाती, बस्तर बंद का ऐलान: हापाटोला-कलपर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान दल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट..!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में होगी। कांकेर सीट पर मतदान के लिए अंतागढ़ से नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए 9 मतदान दलों को BSF के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है।

बचे मतदान कर्मियों को सड़क मार्ग से भेजा गया है। नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं नक्सलियों के बस्तर बंद के ऐलान पर मतदाओं में घबराहट है।

तगड़े सुरक्षा के कारण बैकफुट पर नक्सली

दरअसल, कांकेर के हापाटोला के कलपर जंगल में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद से नक्सलियों में बौखलाहट है। कांकेर के कुछ इलाकों में बंद का असर दिखा है, लेकिन प्रशासन के तगड़े सुरक्षा के कारण नक्सली बैकफुट हैं। इसके अलावा सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

हापाटोला के कलपर में डटे जवान

कांकेर के हापाटोला के कलपर में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। नक्सल वारदात और मतदान को लेकर फोर्स अलर्ट मोड पर है। मतदाताओं को भय मुक्त मतदान कराने चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस, बस्तरिया बटालियन, CAF, DRG, CRPF, ITBP और BSF के जवान तैनात किए गए हैं।

कांकेर में मतदान को लेकर प्रशासन तैयार

कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदाता सूची तैयार है। 718 मतदान केंद्रों के लिए EVM वितरित कर दिए गए हैं। सभी मतदान दल शाम तक अपने केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि बंद का असर इन क्षेत्रों में नहीं पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जगह-जगह विरोध में बैनर लगाए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के साथ ही क्षेत्र में जवान अभी से तैनात कर दिए गए हैं।

बस्तर में नक्सल बंद का असर नहीं

बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि नक्सलियों को किसी भी प्रकार से जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। नक्सलियों के मांद में घुसकर फोर्स ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। आईजी ने कहा कि नक्सली अपने कैडर के मनोबल के लिए बंद बुलाते रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हुआ।

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अधिक बल तैनात

कांकेर SP आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि छोटे पेटिया क्षेत्र में जो एन 29 नक्सली मारे गए हैं, जिससे बौखलाहट में बड़ी घटना को अंजाम देने के इनपुट मिल रहे हैं,जिसे लेकर फोर्स की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 100 कंपनियां तैनात की गई हैं।

कांकेर SP ने कहा कि बहुत बारीकी से प्लानिंग की गई है, पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अधिक बल तैनात किए गए हैं। एनकाउंटर के विरोध में नक्सली बंद बुलाए थे, जिसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

कांकेर लोकसभा सीट पर 2090 मतदान केंद्र बनाए गए

कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदान केंद्र 2090 है। वहीं केवल कांकेर जिले में 727 मतदान केंद्र हैं। इसमें 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 43 हजार 124 है।

वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 7 हजार 549 है और थर्डजेंडर मतदाताओं की संख्या 19 है। प्रशासन के मुताबिक संवेदनशील 279, अतिसंवेदनशील 54 और शिप्टिंग मतदान केंद्र की संख्या 20 है।

अलर्ट मोड पर नजर आ रहे जवान

बता दें कि आपाटोला और कलपर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के विरोध में बंद का ऐलान किया है। गुरुवार को नक्सलियों ने नारायणपुर, कांकेर और मोहला मानपुर जिले में बंद का ऐलान किया है। नक्सलियों के बुलाए गए बंद को देखते हुए बस्तर में सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *