केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है। उसे सिर्फ मॉइनोरिटी से मतलब है। उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने दुत्कार दिया।
शाह ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही मंत्र है, झूठ बोलो, बार- बार बोलो। अब कहती है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। 10 साल पूर्ण बहुमत की सरकार थी, खत्म की धारा-370, आतंकवाद और नक्सलवाद। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है आरक्षण खत्म नहीं होने देगा।
कोरबा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा
कोरबा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी के विधायक हैं। मनेंद्रगढ़, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में बीजेपी का कब्जा होने के बाद भी यहां के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं। वहीं, रामपुर और पाली-तानाखार में बीजेपी की स्थिति पहले से ही कमजोर है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण-
खड़गे कहते हैं राजस्थान और छत्तीसगढ़ वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना
मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए। आप बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं है। खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना है
खड़गे साहब आप 80 पार कर गए, लेकिन देश को नहीं जान पाए। कोरबा का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है।
आप बताएं धारा 370 हटानी चाहिए थी या नहीं। कांग्रेस 70 साल से इसे बच्चे की तरह गोदी में खिलाती रही।
70 सालों बाद आप देश का तिरंगा वहां लहराता है। जब संसद में मैं 370 हटाने का बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल बाबा कहते हैं कि मत हटाओ खून की नदियां बह जाएंगी। 4 साल हो गए, किसी की पत्थर भी चलाने की हिम्मत नहीं हुई।
अभी आपकी सांसद को लापता सांसद के नाम से जाना जाता है। आप लोग सोचते होंगे कि वह संसद में है, लेकिन न तो वहां है और न आपके साथ, पता नहीं कहा हैं।
रात के अंधेरे में बहन के साथ राहुल कोरोना का टीका लगवाकर आए
मोदी जी ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया है। राहुल बाबा उस समय भी कहते थे कि ये मोदी टीका है, इसे मत लगवाओ। ये तो अच्छा है कि आप लोग उनकी सुनते नहीं हो।
फिर एक दिन अपनी बहन को लेकर रात के अंधेरे में राहुल बाबा भी टीका लगवा आए। अरे राहुल बाबा शर्म करो ऐसी महामारी में भी राजनीति करते हो।
शाह ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है, झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो।
- वह कहते हैं कि मोदी जी कहते हैं कि भाजपा सरकार बनेगी तो मोदी जी आरक्षण हटा देंगे।
- मेरा भी झूठा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
- मोदी जी की 10 साल से बहुमत में सरकार है, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नक्सलवाद हटाने, धारा 370 हटाने, आतंकवाद मिटाने के लिए किया।
- जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, न आरक्षण हटाएंगे और न कांग्रेस को हटाने देंगे, ये मोदी की गारंटी है।
शाह ने कहा कि, दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं। अब तीसरे चरण में 400 पार हैं। कोरबा सरोज पांडेय के लिए कठिन सीट है। फिर भी हमने आप पर भरोसा कर इन्हें उतार दिया।
आप कहते हो हमारे नेता को बड़ा बनाइये, लेकिन हमने तो बड़ी नेत्री को ही आपके बीच उतार दिया है।
मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और 25 साल का एजेंडा भी।
मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार जो बनेगी गरीबों की होगी। मोदी जी ने इन सालों में ढेर सारे काम किए। घर में नल से जल दिया, प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल, शौचालय बनाकर दिया। कोरोना का टीका लगवाया है। किसी को चार आना देना पड़ा है क्या।
भूपेश कका की सरकार थी, लेकिन नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। फिर हमारी सरकार बनी, विजय शर्मा डिप्टी सीएम बने और 4 महीने में ही 45 नक्सलियों को ढेर कर दिया। कई ने सरेंडर कर दिया।
- मोदी जी ने ओडिशा, महाराष्ट्र में पांच साल में नक्सलवाद समाप्त किया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। हमें 5 साल का समय दो, नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगे।
- हमारे जवानों ने 29 नक्सलियों को मारा, लेकिन भूपेश कका कहते हैं कि फेक एनकाउंटर है। जबकि उसे खुद नक्सलियों ने स्वीकारा है।
राम लला के निमंत्रण को दुत्कारा
अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता भेजा, लेकिन उन्होंने दुत्कार दिया। माइनोरिटी को फायदा पहुंचाने और वोट बैंक के लिए ऐसा किया।
अमित शाह के कोरबा पहुंचने के बाद सभा से कांग्रेस शासनकाल में वन बल प्रमुख रहे सीनियर आईएफएस राकेश चतुर्वेदी ने भाजपा की सदस्यता ली।
कोरबा शहर में बीजेपी की स्थिति बेहतर है और नेता भी यहां से बढ़त को लेकर आश्वस्त हैं। यही वजह है कि शाह की सभा को कोरबा की बजाय कटघोरा में करने का फैसला लिया गया है। शाह 16 महीने में तीसरी बार जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में वोट मांगेंगे।