रायपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। ये गिरफ्तारियां अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की हैं। इन आरोपियों में से 4 चाकूबाज हैं। दो गांजा तस्कर और एक बाइक चोर है। पुलिस का ये एक्शन लोकसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर है।
रायपुर के 3 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 चाकूबाज गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले में खम्हारडीह थाने के पार्वती नगर निवासी आरोपी ईश्वर दीप (19), राजेन्द्र नगर थाने के अमलीडीह चौक से आरोपी चंदन मंडल (33), देवेंद्र नगर थाने के हनुमान चौक से आरोपी संजय बंजारे (22) और देवेंद्र नगर के शराब दुकान के पास से आरोपी त्रिनाथ सोना (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4 चाकू भी बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
महाराष्ट्र के 2 व्यक्ति गांजे के साथ पकड़े गए
टिकरापारा थाना इलाके में स्थित नया बस स्टैंड से पुलिस ने महाराष्ट्र के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति करीब साढ़े 4 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी सतीश दौलत और पंकज सुरेश राव अमरावती के रहने वाले हैं। वे गांजा को ओडिशा से अमरावती महाराष्ट्र बस से लेकर जा रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एक बाइक चोर भी अरेस्ट
रायपुर की खमतराई पुलिस ने बुलेट चोर के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 26 अप्रैल को खमतराई इलाके के रहने वाले मनीष साहू के घर के सामने खड़ी बुलेट को रात में पार कर दिया था। करीब हफ्ते भर अपने पास रखने के बाद बाइक को बेचने के लिए खमतराई बाजार के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने आरोपी अश्विन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की बुलेट भी बरामद कर ली गई है।