बलरामपुर जिले में 7 मई को तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होना है। सरगुजा लोकसभा सीट के लिए सोमवार को जिले के दो विधानसभा के लिए सुबह 6 बजे से ही मतदान अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। बता दें कि बलरामपुर जिले में 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में मतदान सामग्री वितरण किया गया। वहीं सुरक्षा बलों के साथ मतदान दलों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर जिले में 18 आर्म्स फोर्स की कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिला बल और होमगार्ड के भी जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है।
कुल मतदाता 5 लाख 64 हजार 386
बलरामपुर जिले में 5 लाख 64 हजार 386 मतदाता हैं। इसमें से 2 लाख 81 हजार 891 महिलाएं और 2 लाख 82 हजार 486 पुरुष मतदाता हैं। अब तक बीएलओ के द्वारा 5 लाख 59 हजार 194 वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप (VIS) का वितरण हो चुका है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दल रवाना
जिले के दूरस्थ पहुंच मतदान केंद्रों के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा चुका है। मतदान करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने मतदाता से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।