अवैध संबंध पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला:सरगुजा में लाश दफनाने खोद रहा था गड्ढा, तभी देख लिया पड़ोसी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट अंतर्गत सरभंजा में युवक ने चरित्र शंका पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी का शव दफनाने घर में ही गड्ढा खोद रहा था। उसे पड़ोसी ने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पूरा मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरभंजा के पटेलपारा निवासी मुन्ना मझवार (44) ने रविवार दोपहर अपनी पत्नी पनचिहरी (35) के साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया।

डंडे से पत्नी के सिर और कमर पर डंडे से वार

इस दौरान मुन्ना मझवार ने पत्नी का अवैध संबंध होने को लेकर आपत्ति की। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर मुन्ना मझवार ने डंडे से पत्नी के सिर, कमर और जांघ में कई बार वार किया। गंभीर चोट के कारण पनचिरही की मौके पर मौत हो गई।

शव को घर में गाड़ने गड्ढा खोद रहा था आरोपी

पत्नी की मौत के बाद आरोपी मुन्ना मझवार शव को गाड़ने के लिए घर में गड्ढा खोद रहा था। इस दौरान ही पास में रहने वाले एक ग्रामीण ने घर में पड़ा शव और मुन्ना को गड्ढा खोदते देख लिया। इसकी सूचना उसने दोपहर करीब 1.15 बजे डायल 112 की टीम को दे दी। डायल 112 टीम ने सूचना कमलेश्वरपुर थाने को दी और टीम घटनास्थल पर पहुंची।

भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
डायल 112 टीम के अमित टोप्पो, कमल मरावी और आरक्षकों की टीम को देखकर आरोपी मुन्ना मझवार ने भागने की कोशिश की। मौके पर कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा और SI सहदेव वर्मन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घेरकर आरोपी को पकड़ लिया।

दिन में पति-पत्नी ही थे घर में
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुन्ना मझवार और पनचिहरी घटना के दौरान घर में अकेले थे। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी का विवाह करीब एक साल पहले हो गया है। उनकी मंझली बेटी 13 वर्ष की है, जो पास में रिश्तेदार के घर गई थी। उनका 10 वर्षीय पुत्र भी घर में नहीं था। वह रिश्तेदार के घर गया था। दोपहर करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ था।

बाहर कमाने गया था पति, वापस लौटा तो हुआ शक
पुलिस जांच में पता चला कि वह मैनपाट के तिब्बतियों के साथ गर्म कपड़ा बेचने के लिए ठंड में बाहर गया था। लंबे समय तक वह घर से बाहर रहा। होली के समय वह घर लौटा तो उसे पत्नी का अवैध संबंध होने की जानकारी मिली।

पति ने इसकी तस्दीक की तो उसे यकीन हो गया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध एक अन्य ग्रामीण युवक के साथ है। इसे लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

पति गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दंपती के दोनों बच्चों को आरोपी मुन्ना मझवार के भाई को सुपुर्द किया गया है। कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि आरोपी मुन्ना मझवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *