मैट्रिमोनियल साइट से हुई मुलाकात के बाद होटल में बुलाकर हैवानियत की,शरीर को नोचते हुए बनाया वीडियो…!

Spread the love

“मैं उसे लाख मना करती रही, लेकिन वह जबरदस्ती करता रहा, उसने मेरे फोटो वीडियो भी लिए। इस बात के लिए मेरा उसके साथ जमकर झगड़ा भी हुआ, लेकिन उसने कहा तुमको मुझसे शादी करनी है तो यह सब करना पड़ेगा। रेप के दौरान शरीर को नोचा भी”।

ये दर्द रायपुर की उस रेप पीड़िता का है, जिसकी मुलाकात मई-जून 2023 में जीवन साथी मैट्रिमोनियल के जरिए रिसाली भिलाई के रहने वाले आशीष सोनी से हुई थी।

पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आशीष मुंबई की एक निजी साइबर सिक्योरिटी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के पद में है। हम दोनों की बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई। दोनों के परिवार आपस में मिले। रजामंदी के बाद हमारी शादी तय हो गई।

आरोपी रायपुर आया, लेकिन पीड़िता के घर नहीं गया

पीड़िता ने कहा कि आशीष 16 और 17 नवंबर को मुझसे मिलने रायपुर आया। मैंने उसे पैरेंट्स से मिलवाने अपने घर पर बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने कहा कि मैंने होटल का कमरा बुक कराया है, तुम वहीं आ जाओ। जब मैंने मना किया तो वह जिद करने लगा, जिसके बाद मैं वहां पर चली गई।

होटल में रेप कर की मारपीट

पीड़िता ने आगे बताया कि जब वह होटल के कमरे में पहुंची। कुछ देर बातचीत करने के बाद आशीष मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने कहा कि हमारी शादी होने वाली है, ये सब तुम्हें करना ही पड़ेगा। उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं।

पीड़िता ने कहा कि इस दौरान उसने मुझ पर हाथ भी उठाया। पहले बाल खींचे, फिर मेरे शरीर को नोचने लगा। मेरे हाथों में निशान आ गए थे। उसकी इस हरकत से मैं आहत हो गई।

‘मैं लाख मना करती रही, वीडियो बनाता रहा’

अपने दर्द को याद करते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी रेप करते हुए मुझ पर इस कदर हावी हो गया कि मैं लाख मना करती रही, लेकिन वो मेरी फोटो वीडियो बनाता रहा। हमारे बीच जमकर झगड़ा भी हुआ, फिर उसने मुझे इन फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। कहा कि तुम मेरा कहना नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बदनाम कर दूंगा।

आरोपी की मां और भाभी ने 15-20 लाख शादी के लिए मांगे

पीड़िता ने कहा कि इस घटना के बाद मैं चुप रही। मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बदनामी हो। ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार की लड़कियां ऐसे कंडीशन में कुछ नहीं बोल पाती है। वो शांत रह जाती है। इस घटना के कुछ महीनों बाद आरोपी के परिवार वाले जिसमें उसकी मां, भैया, भाभी रायपुर आए। हमारी फैमिली ने उनसे एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की।

इस दौरान आरोपी की मां और भाभी ने शादी के लिए 15-20 लाख रुपए की मांग की। हमारे पास इतने पैसे नहीं थे तो हमने देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए साफ मना कर दिया।

बाजारू बोलकर मारने के लिए दौड़े

पीड़िता ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर निकलते ही वे हमें गालियां देने लगे, जिससे बहसबाजी शुरू हो गई। इस बीच आरोपी की मां और भाभी ने कहा कि तुम बाजारू लड़की हो। तुम कैरक्टरलेस हो। अब से हमसे कोई संपर्क मत रखना। वे हमें बीच सड़क मारने के लिए भी दौड़े। मुझे और मेरे परिवार को अपमानित भी किया।

पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा

पीड़िता ने बताया कि ये घटना 11 अप्रैल की थी। इस घटना के बाद मैंने आशीष सोनी के खिलाफ गंज थाना में धारा 376 के तहत FIR दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए अगले दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। हालांकि आरोपी फिलहाल जमानत में बाहर है।

मेरी जैसी कई लड़कियां भटक रही हैं, चाहती हूं न्याय मिले

इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने कहा की उनके जैसे कई लड़कियां आज न्याय के लिए भटक रही हैं। वो चाहती है कि उसे न्याय मिले और आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो। पुलिस से भी पूरी तरह सहयोग की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *