कबीरधाम जिले के ग्राम बाघामुड़ा से ट्रक में लोड कर 42 गाय-बैलों को बूचड़खाने ले जाते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बाघामुड़ा निवासी उत्तर देवाकर, संजय डहरिया और कमलेश देवाकर लंबे समय से मवेशियों की तस्करी में लिप्त हैं। वे मवेशियों को अन्य राज्यों के बूचड़खाने में बेच देते थे।
सोमवार को भी 42 मवेशियों के बूचड़खाना ले जाने की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए। उन्होंने ग्राम बाघामुड़ा पहुंचकर आरोपियों को घेर लिया और पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
जेल भेजे गए तीनों आरोपी
पुलिस ने सभी 3 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पिपरिया थाना पुलिस ने बताया कि 3 आरोपियों से 42 मवेशी जब्त किए गए हैं। है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।