सूरजपुर में लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुए मतदान और प्रदेश में भाजपा की स्थिति को लेकर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना का खासा असर देखने को मिला। महिलाएं भी अपने मत को लेकर काफ़ी जागरूक हुई हैं। जब-जब भाजपा की सरकार रही है महिलाओं को बढ़ाने का काम किया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने वोटिंग किया है, निश्चित ही हम छत्तीसगढ़ के 11 की 11 सीट जीत रहे हैं। मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को देख कर लोगों ने वोट किया है। इसका परिणाम चार जून को दिख जाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
EVM मशीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील
लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले के सूरजपुर में प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा के EVM मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया ही। सरगुज़ा लोकसभा का मतदान 7 मई को संपन्न हो गया है जिसकी मतगणना 4 जून को होनी है।
तीन लेयर की सुरक्षा में रखे गए EVM मशीन
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मतदान के बाद सभी पोलिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मशीनों की सुरक्षा के लिए 3 लेयर की सुरक्षा बनाई गई है, जिसमें BSF की कंपनी CAF और जिला पुलिस शामिल हैं। पूरे बिल्डिंग को चारों तरफ से सील कर दिया है। सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं। मतगणना तक पोलिंग मशीनों की जिम्मेदारी इन जवानों पर रहेगा।