स्कूटी सवार मां-बेटी से लूट की वारदात:सूरजपुर में कैश के साथ 2 पर्स छीनकर भागे आरोपी, जंगल के पास डराकर लूटा….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 28 मार्च को स्कूटी सवार 2 महिलाओं से लूट केस में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मां-बेटी अंबिकापुर कपड़ा दुकान गए थे, जहां से खरीदारी कर गजाधरपुर आ रहे थे, तभी दो लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

महिला ने बताया कि दोपहर में सोनवाही जंगल के पास बाइक से आए और रुको, रुको बोले तो हम डरकर रुक गए। उसी दौरान दोनों व्यक्ति बोले कि झोला चेक कराओ क्या है इसमें और झोला छीन लिए। झोले में 2 पर्स रखे थे, जिसमें 4200 रुपए था। उसे छीनकर दोनों बाइक सवार अंबिकापुर की ओर भाग गए।

फरार आरोपी की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश

इस दौरान लड़की अंबिकापुर की ओर स्कूटी से पीछा भी की, लेकिन दोनों भाग निकले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी शहजोर अली (32) निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर को लूट की रकम में से 1000 रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। फरार आरोपी की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश दिए थे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी के दौरान शुक्रवार 10 मई 2024 को चौकी लटोरी पुलिस को सूचना मिली कि दीपक यादव को उसके घर के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक यादव को पकड़ा गया।

आरोपी ने लूट की वारदात को किया स्वीकार

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिनाख्त परेड कराई गई, जहां पीड़िता ने आरोपी की पहचान की। पूछताछ पर आरोपी ने लूट की घटना को अपने साथी शहजोर के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *