छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, 2 बच्चों की मौत : खेत में खेलते-खेलते पहुंचे थे बच्चे, 3 दिन पहले बीजापुर में 12 नक्सली हुए थे ढेर….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED बम ब्लास्ट होने से 2 बच्चों की मौत हो गई। बोड़गा गांव के खेत में जहां IED पड़ा था, बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए। इसी दौरान अचानक खेलते-खेलते वो फट गया। जिससे दोनों की जान चली गई।दरअसल, बोड़गा गांव इंद्रावती नदी के पार बसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण शव को खाट पर लेकर भैरमगढ़ अस्पताल पहुंच रहे हैं। एसपी जितेंद्र यादव ने शुरुआती तौर पर IED फटने से मौत होने की पुष्टि की है।

शुक्रवार को 12 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि, बीजापुर जिले में 10 मई को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से BGL, बंदूक, नक्सल वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, और विस्फोटक मिले थे। वहीं मुठभेड़ के दौरान STF और DRG के दो जवान भी घायल हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक 131 दिन में जवानों ने 103 नक्सली ढेर किए हैं।

बड़े नक्सली लीडर्स की मौजूदगी की मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स का गंगालूर के पीडिया में जमावड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था। सुबह से ही DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *