छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जमीन को लेकर 2 सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। वार इस कदर किया कि कुल्हाड़ी सीने में ही धंस गई। पूरा मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, खजरावंड गांव के स्कूलपारा निवासी रामलाल मरकाम (32) का अपने बड़े भाई शिव प्रसाद मरकाम से रविवार सुबह विवाद हो गया। पुस्तैनी जमीन और उसमें फसल उगाने को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई। एक-दूसरे पर दोनों जमकर लात-घूंसे चलाए।
सीने में फंस गई कुल्हाड़ी
आवेश में आकर बड़े भाई शिव प्रसाद ने कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद सीने पर बीचो-बीच कुल्हाड़ी से वार किया। कुल्हाड़ी सीने में फंसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय घर पर और कोई नहीं था।
मृतक की पत्नी को पड़ोसियों ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी मनेशबती मरकाम खेत में काम करने गई हुई थी। गाली-गलौज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे। वहीं,पड़ोसियों ने ही हत्या की जानकारी उसके पत्नी को दी। जानकारी मिलते ही महिला मौके पर पहुंची तो पति की लाश देखी। इसके बाद उसने थाने में FIR दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
मामले में SDOP भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या की वारदात हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।