डोंगरगढ़ ​​​​​​​में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी:​​​​​​​चड्डा गैंग के सदस्यों ने जेवर-कैश किए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात…!!

Spread the love

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक ही रात में तीन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत कैश चोरी कर लिए। चोर हॉफ चड्डे पहने हुए दिख रहे है। वारदात की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

दरअसल, पूरा मामला डोंगरगढ़ शहर के आउटर में बस रहे सलंग रोड का है। यहां पर अधिकतर नौकरीपेशा रहते हैं। यहां पर घनी आबादी न होने से चोरों ने लम्बे समय से बंद मकानों को अपना शिकार बनाया है। भारतीय वायुसेना नागपुर में सार्जेंट के पद पर कार्यरत हेमंत पिता खिलावन दास साहू अपने डोंगरगढ़ स्थित घर में ताला लगाकर 28 अप्रैल को नागपुर चले गए थे।

14 मई की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और जेवर समेत नगदी रकम को पार कर दिया। चोरों ने सोने और चांदी के जेवर सहित नगदी रकम मिलाकर करीब 58 हजार रुपए की चोरी की है। चोरी की जानकारी दूसरे दिन सुबह जवान के ससुर ने फोन पर दी, तब वे नागपुर से डोंगरगढ़ पहुंचे और थाने में FIR दर्ज कराया।

हेमंत के पड़ोसी के घरों में चोरी

हेमंत के पड़ोसी शिवराज सिंह ठाकुर और नंदकुमार देवांगन के मकानों को भी चड्डा गैंग के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया है। दोनों मकानों से चोरों ने करीब एक लाख रुपए के जेवर और नगदी रकम पार कर दिए। तीनों चोरी एक ही रात में हुई है। चोरों की पूरी हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है। ​​​​​​

पेचकस लेकर तोड़ा ताला, चड्डा में दिख रहे आरोपी

वारदात को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। फुटेज में तीनों की हरकत दिख रही है। जो पेचकस लेकर सूने मकान का ताला तोड़ते दिख रहे हैं। तीनों हॉफ चड्डा पहने हुए हैं। इसलिए पुलिस इन्हें चड्डा गैंग का सदस्य बता रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। टीआई सीआर चंद्रा ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *