स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान:मेडिकल रिपोर्ट में चोट की 2 तस्वीरों का जिक्र; केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्‌ढा…!!

Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को हुई मारपीट केस में पीड़ित आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में 2 तस्वीरों के साथ स्वाति की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे स्वाति का मेडिकल AIIMS में करवाया था।

उधर, स्वाति से मारपीट की घटना के दिन का दूसरा वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो के आखिर में स्वाति महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटक रही हैं और पुलिस अफसरों से बात कर रही हैं। राष्ट्रबोध इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

AAP सांसद राघव चड्‌ढा भी शनिवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। राघव मार्च से ही अपने आंखों की सर्जरी के लिए लंदन में थे।

केजरीवाल के PA ने भी स्वाति के खिलाफ FIR की
मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।

स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले को ऐसे समझिए…
यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति CM आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की।

FIR में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले 16 मई की रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *