IPL 2024 का गणित : लखनऊ टॉप-4 में नहीं पहुंचा, आज CSK जीता तो प्लेऑफ पक्का, RCB को 18 रन या 11 बॉल रहते जीतना होगा….!!

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज के 67 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इस नतीजे में लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ फिनिश करने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम ने 14 मैचों में से 14 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन नेट रन रेट -0.667 रहा, जो 14 पॉइंट्स के साथ दूसरी टीमों से बेहतर नहीं था। वहीं मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर रही। आज के मुकाबले में CSK और RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। फिलहाल CSK के 14 और RCB के 12 पॉइंट्स हैं।

LSG टॉप-4 में नहीं पहुंच सका
LSG ने MI को उनके होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को हरा दिया। रनों का मार्जिन कम होने के कारण टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी।

  • LSG को बड़े मार्जिन से जीत की जरूरत थी। हालांकि, टीम ज्यादा मार्जिन से नहीं जीत सकी और 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स पर फिनिश कर सकी।
  • MI का प्रदर्शन खराब रहा। 14 मुकाबलों में 4 जीत और 10 हार के साथ टीम ने 8 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर फिनिश किया।

आज CSK जीता तो प्लेऑफ में, दूसरे स्थान पर आने का भी मौका
आज चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरु से है। टीम अगर जीती तो 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और नंबर-2 पर भी पहुंचेगी। नंबर-2 पर राजस्थान भी 16 पॉइंट्स के साथ बनी हुई है। टीम के पास एक मैच बचा है। राजस्थान अपना अगला मुकाबला KKR के खिलाफ हार गई तो चेन्नई दूसरे नंबर पर ही रहेगी। उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। हालांकि अगर राजस्थान जीती तो चेन्नई चौथे नंबर पर फिनिश करेगा। उसे फाइनल में जाने के लिए लगातार 2 मुकाबले खेलने होंगे।

बेंगलुरु को टॉप-4 में पहुंचने के लिए बड़ी जीत की जरूरत
लीग स्टेज के आखिरी लीग मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 12 अंक हैं। RCB टीम चेन्नई को हरा देती है, तो भी उसके टॉप-4 में पहुंचने की गारंटी नहीं है। अगर CSK पहले बल्लेबाजी करती है और 200 रन स्कोर करती है तो RCB को कम से कम 18 रनों से जीतना होगा। यदि RCB 17 रन या उससे कम अंतर से जीतती है, तो कम नेट रन रेट के आधार पर बाहर हो जाएगी।

RCB 200 रन से ज्यादा का स्कोर चेज करती है तो 11 बॉल रहते टीम को टारगेट हासिल करना होगा। वहीं, मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो CSK क्वालिफाई कर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *