IPL 2024 का गणित : CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश…!!

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज के 68 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 14 पॉइंट्स के साथ ही बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। प्लेऑफ की चारों टीम पक्की हो जाने के बावजूद लीग स्टेज मैचों का आखिरी दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरे स्थान पर फिनिश करने वाली टीम अभी भी पक्की नहीं हुई है। नंबर-2 के लिए आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को संघर्ष करना होगा। पहला मुकाबला SRH और PBKS के बीच होगा। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में RR का सामना KKR से होगा।

इन दोनों मैच का रिजल्ट कुछ भी हो KKR नंबर-1 और RCB चौथे नंबर पर ही रहेगी, यानी कोलकाता का क्वालिफायर-1 और बेंगलुरु का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना तय है।

RCB टॉप-4 में पहुंचा
RCB ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। इस जीत से RCB ने प्लेऑफ में जगह बना ली।

  • RCB ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बेहतर रनरेट के आधार पर जगह बनाई। टीम को आखिरी लीग मुकाबले में CSK के खिलाफ कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी। टीम ने 27 से जीत हासिल की।
  • CSK के लिए इस सीजन का सफर खत्म हो चुका है। टीम के भले ही RCB के बराबर 14 पॉइंट्स है, लेकिन खराब रनरेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर आ गई।

क्या है टॉप-2 पोजीशन के मायने
टॉप-2 में पहुंचने के लिए राजस्थान और हैदराबाद अपने मैच जीतना चाहेगी।

  • टॉप-2 में पहुंचने वाली टीम को 2 बार फाइनल के लिए क्वालिफाई होने का मौका मिलता है। टॉप-2 टीमों के बीच पहले फाइनल के लिए क्वालिफायर होता है। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है। क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 के रूप में एक और मौका मिलता है।
  • तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम एलिमिनेटर खेलती है। हारने वाली टीम बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम फाइनल के टिकट के लिए क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम के खिलाफ खेलती है।

SRH को हर हाल में जीत जरूरी, पंजाब के पास बेहतर फिनिश का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ आज खेलेगी। टीम को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में जीतना होगा। टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत, 5 हार और 1 नो रिजल्ट मैच के साथ ही 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

अगर टीम को दूसरे नंबर पर आना है तो पहले वो चाहेगी कि RR अपना मुकाबला हार जाए। इसके बाद उसे पंजाब को हराना भी होगा। तब टीम 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आएगी। पंजाब पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम अगर जीती तो बेहतर पोजीशन पर फिनिश कर पाएगी। एक बड़ी जीत टीम को 9वें से 8वें नंबर पर ले आएगी।

RR जीता तो नंबर-2 पक्का, KKR हारकर भी टॉप पर ही रहेगा
राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में KKR के खिलाफ है। टीम फिलहाल 16 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स लिए दूसरे नंबर पर ही है। अगर टीम जीती तो 18 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, अगर हारी तो नंबर-2 पर बने रहने के लिए उसे SRH की हार की दुआ करनी होगी।

KKR के लिए आज का मुकाबला पॉइंट्स टेबल के लिहाज से कोई बदलाव नहीं लाएगा। टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। हारने के बावजूद टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर ही रहेगी। जीत पर टीम 21 पॉइंट्स के साथ फिनिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *