पहाड़ों को हरा-भरा करने और ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने के लिए राजनांदगांव की 42 पंचायतों ने अनोखी पहल की है। इन पंचायतों ने 1.6 करोड़ रुपए खर्च कर 111 पहाड़ियों पर सवा दो लाख गड्ढे खोदे हैं, ताकि बारिश के पानी को इन गड्ढों में स्टोर कर सकें। इसमें करीब डेढ़ लाख ग्रामीणों ने श्रम दिया है। इस पहल से मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और पौधरोपण किया जाएगा।
गड्ढे भर जाने के बाद बहकर आने वाले पानी को स्टोर करने के लिए भी 2250 बड़े टैंकनुमा तालाब बनाए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत सुरुचि सिंह ने बताया कि इसके लिए भू-जल संवर्धन मैप तैयार किया गया। जीआईएस सर्वे के आधार पर पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही।