सूर्या मॉल भिलाई में पार्किंग के नाम पर लंबे समय से अवैध वसूली हो रही है ! इस वसूली के लिए बाकायदा ठेकेदार भी नियुक्त किया गया है ! दरअसल सूर्या मॉल को भिलाई नगर निगम से मिली बिल्डिंग परमिशन के साथ पार्किंग की जगह भी खाली छोड़ी गई है जिसके लिए किसी तरह की धन उगाही नहीं की जा सकती ! इसी अवैध वसूली का विरोध करने वाले स्थानीय पार्षद पर अवैध वसूली का आरोप पार्किंग के ठेकेदार द्वारा लगाया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्किंग का ठेकेदार अंशु प्रसाद जो खुद को भाजपा का पदाधिकारी बता रहा है उसका कहना है कि, भाजपा शासन आने के बाद उसने मॉल के स्टैंड का ठेका लिया। उसके बाद से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल उससे लगातार पैसे और दारू की मांग कर रहा है। नहीं देने पर स्टैंड नहीं चलाने दे रहा है।
“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पार्किंग ठेकेदार अंशु प्रसाद 18 मई की दोपहर स्मृति नगर चौकी शिकायत करने गया था।
अपनी शिकायत के समर्थन में माल के पार्किंग ठेकेदार अंशु प्रसाद का कहना है कि वो खुद भाजपा से है और भाजपा के पार्षद मुकेश अग्रवाल से परेशान होकर उसने वैशाली नगर विधायक और अन्य भाजपा नेताओं से इसकी शिकायत की है
जब इस बारे राष्ट्रबोध ने पार्षद मुकेश अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सूर्या मॉल में अवैध रूप से लोगों से पार्किंग के नाम पर वसूली हो रही है ! वहां अवैध वसूली करने वाला ठेकेदार इस बात को प्रूफ करे कि उसने पैसे मांगे हैं। वो मॉल के सामने सर्विस रोड पर भी पार्किंग करवाकर पैसा वसूल रहा है, जबकि यह तो आम रास्ता है।
सूर्य विहार कॉलोनी के लोग भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। उसका उसने वीडियो बनाया है। निगम में भी इसकी शिकायत की है। हमारी लड़ाई जनता के हित में है कुछ लोग दबंगी दिखाकर अवैध वसूली में लगे हैं उनकी दादागिरी नहीं चलेगी !