मवेशी बेचने बाजार जा रहे थे 4 किसान, गिरफ्तार : रतनपुर पुलिस बोली- बूचड़खाना लेकर जा रहे थे, परिजन बोले- झूठे केस में फंसा दिया….!!

Spread the love

बिलासपुर में पुलिस ने मवेशी तस्करी करने के आरोप में चार किसानों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग मवेशियों को पैदल लेकर बूचड़खाना जा रहे थे। वहीं, किसानों के परिजनों ने बताया कि वो मवेशियों को बेचने के लिए बाजार लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी अजय कुमार का दावा है कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों को बूचड़खाना लेकर जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने परसदा मेन रोड में घेराबंदी कर परसदा निवासी बबलू यादव, बैमा निवासी दीनदयाल यादव, सरवन धुरी और सेलर निवासी लाला धुरी को पकड़ लिया।

इस दौरान ये लोग 16 मवेशियों को बिना आवश्यक चारा और पानी के क्रूरतापूर्वक बूचड़खाना लेकर जा रहे थे।

मवेशियों को किया सरपंच के हवाले

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से मवेशियों को मुक्त कराकर गांव के सरपंच के हवाले कर दिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परिक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

परिजन बोले- बाजार लेकर जा रहे थे किसान

इधर, पकड़े गए आरोपियों के परिजनों का कहना है कि सभी अलग-अलग गांव के रहने वाले किसान हैं, जो मवेशी को पैदल लेकर बाजार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रतनपुर और बेलगहना में मवेशी बाजार लगता है, जहां कृषि योग्य बछड़ों और बैल की खरीदी-बिक्री की जाती है, लेकिन पुलिस ने मवेशी तस्करी और बूचड़खाना ले जाने के झूठे केस में फंसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *