छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने सरकार लाएगी नई सरेंडर पॉलिसी:डिप्टी सीएम शर्मा बोले-माओवादी बताएं,क्या बदला जाए; वीडियो कॉल-चिट्ठी से भी दे सकते हैं राय….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए राज्य सरकार नई सरेंडर पॉलिसी (समर्पण नीति) ला सकती है। इसके लिए सरकार ने हर वर्ग से सुझाव मांगा है। इसके लिए बाकायदा गूगल फॉर्म जारी किया गया है। इसके अलावा नक्सली वीडियो कॉल या चिठ्‌ठी के माध्यम से भी अपनी बात रख सकते हैं। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को जगदलपुर में कहा कि, वे (नक्सली) ही बताएं कि पुनर्वास नीति में क्या बदलाव चाहते हैं? हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, हमारी पूरी कोशिश है कि बस्तर से नक्सलवाद को खत्म किया जाए। 

जो भटक गए, वो मुख्य धारा में लौट आएं

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, जो लोग (नक्सली) मुख्य धारा से भटक चुके हैं। हाथों में हथियार थाम लिया है, वे मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा कि, हम नई समर्पण नीति, पुनर्वास नीति के तहत काम करना चाहते हैं।

2 क्यूआर कोड वाला फॉर्म बनाया

विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सलियों की पुनर्वास नीति के सुझाव के लिए हमने हमने एक गूगल फॉर्म तैयार किया है। जिसमें 2 क्यूआर कोड हैं। एक ईमेल आईडी का है और दूसरा गूगल फॉर्म का है। समर्पण नीति को लेकर यदि सुझाव देना चाहते हैं तो इन दोनों कोड में स्कैन कर दे सकते हैं। सरकार विचार कर बेहतर काम करने की कोशिश करेगी।

पड़ोसी राज्य की नीति का करेंगे अध्ययन

जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि यहां के नक्सली पड़ोसी राज्य में जाकर जाकर सरेंडर कर रहे हैं। हो सकता है वहां की नीति बेहतर हो। सरकार को वहां की पुनर्वास नीति को भी समझना चाहिए। जिसका जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि जरूर, मैं खुद जाऊंगा और जाकर इस मामले को लेकर अध्ययन करूंगा। कोशिश रहेगी कि हम नक्सल उन्मूलन के लिए बेहतर काम कर सकें।

सीएम साय बोले- नक्सली मुख्य धारा से जुड़ें और आत्मसमर्पण करें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि पूरा देश देख रहा है कि जब से हम सरकार में आए हैं, नक्सलवाद के साथ पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं। लगातार मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं। आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं, गिरफ्तारी भी हो रही है। हम पुनर्वास नीति को और अच्छा बनाना चाहते हैं ताकि नक्सली विकास की मुख्य धारा से जुड़ें और आत्मसमर्पण करें।

सरेंडर नक्सली से की थी वीडियो कॉल पर बात

गृहमंत्री शर्मा ने 3 दिन पहले वीडियो कॉल पर सरेंडर करने वाले नक्सली दंपती से बात की थी। दंपती ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। इस दौरान शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, ठीक है बहन, घर आऊंगा तो खाना खिलाओगी न…भाजी बनाना। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर आओ तो मिलना। सरेंडर नक्सली दिवाकर पर 14 लाख का इनाम था। 

कांग्रेस ने बताया था शहीदों का अपमान

गृहमंत्री विजय शर्मा के पूर्व नक्सलियों से वीडियो कॉल पर बात करने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा था। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इसे नक्सलियों का महिमा मंडित कर शहीदों का अपमान करना बताया था। ठाकुर ने कहा कि गृहमंत्री उनका (नक्सलियों) महिमा मंडित करते हैं, यह बेहद दुर्भाग्य जनक और निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *