छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा:कोरोना में डेढ़ लाख ने की पीजी अब सेट के लिए 13 दिनों में 87 हजार फार्म…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 दिनों में ही 87 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। पिछली बार की परीक्षा के लिए 56712 फार्म मिले थे। जानकारों का कहना है कि कोरोना काल में घर से पेपर देकर डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने पीजी कर ली है। वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी है। इसलिए इस बार सेट के लिए ज्यादा संख्या में आवेदन आए हैं। फार्म भरने की आखिरी तारीख तक यह संख्या सवा लाख से अधिक होने का अनुमान है।

प्रदेश में अब तक चार बार वर्ष 2013, 2017, 2018, 2019 में सेट का आयोजन किया जा चुका है। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता पीजी पास है। 2019 को छोड़कर अन्य में 35 से 45 हजार आवेदन आए। लेकिन इस बार थोक में आवेदन आए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अलावा बस्तर विवि, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, दुर्ग समेत अन्य की परीक्षाएं सेंटर में नहीं हुई। छात्रों ने घर से परीक्षा दी।

घर से पेपर देकर तीन वर्षों में डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने पीजी कर ली। रविवि की बात की जाए तो यहां से उक्त वर्षों में 45 हजार से अधिक ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसमें प्राइवेट से पीजी करने वालों की संख्या अधिक है। आमतौर रविवि से एक वर्ष में 10 हजार छात्र यह कोर्स पूरा करते हैं, लेकिन सत्र 2021-22 में 18 हजार से अधिक ने पीजी की।

कोरोना काल में रविवि से 45833 छात्रों ने की पीजी

  • 2019-20 =11470
  • 2020-21=15989
  • 2021-22=18374
  • सेट के लिए 9 जून तक भरे जाएंगे फार्म इस बार भी व्यापमं की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 21 जुलाई को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 9 जून तक फार्म भरे जाएंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन में 10 से 12 जून तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। वर्ष 2019 की परीक्षा 19 विषयों के लिए हुई थी। इस बार भी इतने ही सब्जेक्ट्स हैं। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास समेत अन्य विषय शामिल है।
  • इस कारण से भी आवेदन ज्यादा सीजी सेट के लिए इस बार आवेदन ज्यादा आने के अन्य कारण भी हैं। जैसे, प्रदेश के कॉलेज व यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होने वाली है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग से तैयारी की जा रही है। पीएचडी, नेट के अलावा सेट क्वालिफाई करने वाले इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। इसी तरह व्यापमं से होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रदेश के छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। एग्जाम फीस माफ है। इसलिए भी ज्यादा संख्या में आवेदन आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *