नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सुबह से लू जैसे हालात हैं। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने सुबह 11.30 बजे से बुधवार शाम 5.30 बजे तक के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसके चलते हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम गर्म होने लगा है। बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
बिलासपुर में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़े
बिलासपुर में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा खतरा नवजातों को है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पैरेंट्स को मासूम बच्चों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है। पिछले चार दिनों में शहर का पारा 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।
तेज धूप और गर्म हवाएं अब लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी हैं। स्थिति यह है कि सिम्स और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ पहुंचने लगी हैं। सिम्स में 2 दिन से 15 से 20 मरीज तो जिला अस्पताल में औसतन पांच से 10 मरीज रोज पहुंच रहे हैं। इसी तरह सभी स्वास्थ्य केंद्रों में औसत 4 से 5 मरीज शरीर में पानी कम होने की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।
जंगल सफारी में लगाए गए कूलर
नवा रायपुर के जंगल सफारी में जानवरों को गर्मी और हीट वेव से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही ग्रीन नेट लगाया गया है। गर्मी के दौरान वन्य जीवों के डाइट में भी बदलाव किया गया है। वहीं कोरबा में सोमवार को हीट स्ट्रोक से एक तेंदुए की मौत हो गई। वह कटघोरा वन परिक्षेत्र में रविवार को सुस्त हालत में मिला था। उसे 108 डिग्री बुखार था।
ऐसा रहा मौसम
सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बेमेतरा में 43.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं ज्यादातर जिलो में तापमान 43 डिग्री से ऊपर रहा। रायपुर में पारा 43.6° तक पहुंच गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है। सोमवार को सुबह सूरज उगने से पहले लिया गया न्यूनतम तापमान भी 29.6 डिग्री तक गिर पाया। यह भी सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 31 मई तक प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना नहीं है। मौसम शुष्क रहेगा और लू चलने की स्थिति बनेगी
हीट वेव से बचने के उपाय
- पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें ।
- अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें।
- विशेषकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न जाएं।
- हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें ।
- अगर कोई लू से प्रभावित है, तो उसे छांव के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें/शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।