बेवफा प्रेमी ने अपने दोस्तों से प्रेमिका का करवाया गैंगरेप, मौके पर नाबालिक ने बनाया अश्लील वीडियो,पुलिस की गिरफ्त में आए नाबालिक सहित 6 आरोपी..!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाया, फिर उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया है। जिसका एक नाबालिग ने वीडियो बना लिया। किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। अब पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, 20 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, मार्च 2022 में वो काम करने केरल गई थी। 25 मई 2024 को केरल से लौट कर बड़ी मम्मी के घर ग्राम लुड़ेग पहुंची। जिसके बाद 26 मई को प्रेमी रसल कुजूर से मिलने के लिए ग्राम लोरो दोफा गई।

प्रेमी के साथ सहमति से बनाई शारीरिक संबंध

जहां वो अपने प्रेमी के साथ रुकी हुई थी। दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध भी बनाया, फिर 27 मई की सुबह प्रेमी वहां से चला गया। बाद में फोन से बातचीत करते हुए प्रेमिका को मिलने के लिए रात करीब 7-8 बजे उसे गांव के डैम के पास बुलाया, जहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे।

दोस्तों ने किया गैंगरेप

अचानक विवाद होने का बहाना बनाकर रसल वहां से चला गया। जिसके बाद उसके 5 दोस्त युवती को खींचकर डैम से थोड़ी दूर खेत के पास ले गए। जहां एक गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस घटनाक्रम का एक नाबालिग आरोपी ने वीडियो बना लिया। फिर युवती को छोड़कर वहां से भाग गए।

प्रेमी ने रचा था साजिश

जिसके बाद युवती अपने एक सहेली के घर पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती बताई। उसने अपने प्रेमी को फोन किया, लेकिन वो नहीं उठा रहा था। युवती ने बताया कि, उसके प्रेमी रसेल कुजूर के कहने पर साजिश के तहत उसके दोस्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है। इसलिए उसने उसे बचाया नहीं।

पुलिस ने रात में बनाया टीम

एसपी शशि मोहन सिंह का कहना है कि, गैंगरेप की शिकायत के बाद रात में ही एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व एक टीम बनाया गया। उनके ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

3 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि, पुलिस की स्पेशल टीम ने कुछ ही घंटे में आरोपी प्रेमी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (19), रितेश कुजूर (20) निवासी सरईटोली और 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। 3 बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, 3 नाबालिग को पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *