सीने में चाकू घोंपकर मंझले भाई की हत्या:मां पर हाथ उठाने पर छोटे भाई को आया गुस्सा; बीचबचाव में बड़े भाई को भी चाकू लगा…!!

Spread the love

जबलपुर में छोटे भाई ने मंझले भाई के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। भाइयों के बीच-बचाव में बड़े भाई को भी चोट आई है। घटना बुधवार देर रात गोरखपुर थाना के मंडावा बस्ती की है। मांडवा बस्ती में तीन भाई- सूरज, अभिषेक और अमन साथ रहते थे। बुधवार की रात अभिषेक और अमन शराब पीकर घर पहुंचे और आपस में बहस करने लगे। सबसे बड़े भाई सूरज ने दोनों भाइयों को अलग करने की कोशिश की।

अभिषेक ने इस कदर शराब पी रखी थी कि वह किसी को समझ नहीं रहा था, बीचबचाव करने पर उसने मां तक पर हाथ उठा दिया। इस पर अमन किचन से चाकू उठा लाया और अभिषेक के सीने में घोंप दिया।सूरज को भी चाकू लगा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अमन भाग निकला।

झगड़ा शांत हो चुका था…

तीन भाइयों में सबसे बड़ा सूरज, फिर अभिषेक और अमन हैं। तीनों ही भाई पल्लेदारी का काम किया करते हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां से विवाद किया था। बड़े भाई सूरज ने उसे समझाया, विवाद शांत होने पर वह जाकर सो गया था।

थोड़ी देर के बाद अभिषेक ने फिर मां राधा बाई के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इतना सुनते ही सबसे छोटा भाई अमन वहां पहुंचा और मंझले भाई को समझने लगा, लेकिन जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो अमन ने अभिषेक को चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।

रामपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से अमन मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *