बाबा बोले लव मैरिज न करें बेटियां : पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों से कहा- जो पापा ढूंढकर लाएंगे उसके साथ जिंदगी सही जी सकते हैं….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को जिंदगी जीने के कई टिप्स भी दे रहे हैं। उन्होंने अपनी कथा में लड़कियों को लव मैरिज न करने की नसीहत दी है। उन्होंने खासतौर पर बेटियों के लिए कहा है कि वह लव मैरिज के चक्कर में ना पड़े।

पंडित पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में लड़कियों के लिए कहा कि आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन जाएंगी वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे, मगर इन 100 लड़कों के साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकते। जो आपके पापा ढूंढकर लाएंगे उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही जी सकते हैं, यह कहते हुए प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को अरेंज मैरिज करने, परिजनों द्वारा सुझाए गए रिश्तों पर ही ध्यान देने के लिए कहा।

मौत हुई फिर भी लाखों भक्त गर्मी में पहुंच रहे
दुर्ग जिले के अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। 2 जून तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन 1 लाख के आस-पास लोग पहुुंच रहे हैं। कथा का क्रेज इसी बात से समझिए कि यहां आए 29 मई को एक 70 बुजुर्ग की मौत हो गई। धरसींवा के बुजुर्ग तीरथ राम साहू अचानक को चक्कर आया वो गिर गए। परिजन उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर ले गए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी भीड़ हर दिन बढ़ रही है। लोगों को पंडाल में जगह नहीं मिल रही, सड़क, नालियों के किनारे बैठकर लोग कथा सुन रहे हैं।

यहां झारखंड, बिहार, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालू पहुंचे हैं। 50 हजार से अधिक महिलाएं आई हैं। किसी के साथ दूध मुंहे बच्चे हैं तो कोई बुजुर्ग है। गर्मी लू और तपिश झेलकर ये सभी पंडाल में ही रात में सो रहे हैं। आयोजन समिति और कुछ सामाजिक संस्थाएं यहां भोजन के लिए भंडाला चला रही हैं। पंडाल में पड़े तिरपाल को ही बिछाकर यहां महिलाएं रात में सो रही हैं। 20 से अधिक महिलाएं बीते दो से तीन दिन में गर्मी से बेहोश हो चुकी हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया या वॉलेंटियर्स ने मदद दी। बीते दिनों के मौसम को समझें तो रायपुर में 30 मई को 46.8, 31 मई को 45 डिग्री के पार ही रहा है।

CM साय की पत्नी ने सुनी कथा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय भी शिव महापुराण की कथा सुनने अमलेश्वर पहुंचीं। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- बार-बार जन्म होगा मृत्यु होगी, मृत्युलोक में जन्म लेना सरल है. लेकिन महादेव की भक्ति व कीर्तन प्राप्त करना कठिन है। यहां 46 से 47 डिग्री क़ि तीव्र गर्मी होने के बाद भी आप सब भगवान शिव की कथा का लाभ लेने पहुंचे है। इससे बड़ा कोई लाभ नहीं हो सकता। मंच पर जाकर CM की पत्नी ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव व कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल भी मौजूद थे।

बाबा जी का रोचक ज्ञान, जो लोगों को मिला

  • ताश खेलने वाले बुजुर्गों को सलाह- पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुजुर्गो को सलाह देते हुए कहा कि जब बुजुर्ग फ्री हो जाते थे तो वे गांव में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर ताशपत्ती खेलते थे। लेकिन इससे उनकी जिंदगी पूरी होने वाली नहीं है। जिस दिन से हमने समय की कीमत जान लिया उस दिन से तुम्हारा श्रेष्ठ समय प्रारंभ हो जाएगा।
  • तो सामान शिव स्वीकार नहीं करते- कथा में बाबा जी ने कहा शिवजी की पूजा पड़ोसन का देखकर मत करना यह गलत बात है। पूजा में पड़ोसन ने क्या-क्या चीज चढ़ाया है यह तुम्हें नहीं मालूम रहता है और अपने पति को वह चीज लाने के लिए कहती हैं तो उस समय पति क्रोधित होकर वे चीज लाने चले जाते हैं लेकिन वह प्रेम से नहीं लाता है इसलिए भगवान शिव उसे नहीं स्वीकारते है।
  • भोलेनाथ देंगे करोड़ों की प्रॉपर्टी- पंडित प्रदीप मिश्रा ने युवाओं से कहा तुम सिर्फ भोलेनाथ से यह कहो कि न हम चांद, सूरज व तारे ला सकते है, हमारे पास कुछ नहीं हैं भोलेनाथ, आप ने हमें जन्म दिया है वह सब आपको समर्पित है और मेरा दिल आपके लिए है और तुम्हें करोड़ों की प्रापर्टी मिल जाएगी।
  • ये करने से दूर होगा पितृदोष- प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम जब भी मंदिर जाते हैं तो कहीं पर भी दीए जला देते हैं और उसे वहीं छोड़कर आ जाते है। लेकिन इन छोड़े हुए दीए का महत्व बहुत बड़ा है। बुझे दीपक को एकत्र कर एक जगह रख दें, और भगवान शंकर जी को प्रणाम कर वापस आ जाएं और आपके मस्तिक पर जो पितृदोष था वह दूर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *