साय सरकार का पूरा मंत्रिमंडल छत्तीसगढ़ के विकास का मैनेजमेंट सीख रहा है। इसमें सरकार चलाने से लेकर हालात को समझने और जनता के लिए बेहतर करना शामिल है। इसके लिए बाकायदा सभी को रायपुर IIM में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये ट्रेनिंग 1 जून तक चलेगी। हालांकि सरकार ने इसे चिंतन शिविर का नाम दिया है। दो दिवसीय इस चिंतन शिविर के पहले दिन शुक्रवार को नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने अपने अनुभवों और जानकारियों को शेयर किया। साथ ही उन्होंने PM मोदी के काम काज के स्टाइल को बताया। वहीं CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, अगले 10 सालों का विजन तय कर रहे हैं। चुनिंदा लोगों को खास जिम्मेदारी देंगे, जिससे छत्तीसगढ़ विकसित बने।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने साय सरकार के इस चिंतन शिविर को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि, गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेने से पहले भाजपा के मंत्रियों और नेताओं को कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और झूठ बोलना छोड़ना होगा।
टीम साय ने जाना मोदी स्टाइल
सुब्रमण्यम ने कहा कि, बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने की रणनीति बनाई गई है।
प्रधानमंत्री मोदी स्केल, स्पीड और इनोवेशन पर जोर देते हैं। स्केल यानी काम के दायरे को बढ़ाना, स्पीड यानी कि गति के साथ समय सीमा में कामों को पूरा करना और इनोवेशन यानी हर काम को करने के नए तरीके ईजाद करना, टेक्नोलॉजी को जोड़ना और जनता के सामने नई सुविधाएं लाना जिससे उनका जीवन आसान हो।
देश में बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य और समय को देखते हुए विकसित भारत का विजन तैयार किया गया है ताकि भारत अपनी विशिष्ट जगह बना सकें। इसी तरह से स्टेट भी काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया की निगाहें ग्लोबल साउथ पर हैं।
अब नजरिया पश्चिम से पूर्व की ओर देखने का है और भारत इन संभावनाओं को पूरा करने के लिए सक्षम है। क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं को देखते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हुए सतत विकास की दिशा में काम करना है।
पहले जानिए चिंतन शिविर को लेकर क्या बोले CM और डिप्टी CM
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की सहभागिता और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमारा चिंतन जारी है। शिविर में अगले 10 वर्षों के विजन तय करना, स्वास्थ्य व अधोसरंचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग, खनन क्षेत्रों में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन और टीम प्रबंधन के लिए अनुभवी व्यक्ति का चयन को लेकर चर्चा की गई।
विष्णु देव साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी की भी इच्छा थी कि इस तरह का चिंतन शिविर मंत्रिमंडल के सदस्यों का हो और इसका आयोजन यहां पर हुआ है। इसमें 2 दिन में 10 से 12 सत्र होंगे। सभी सत्र में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान देने के लिए देश के विद्वानजन यहां पर आ रहे हैं।
IIM अहमदाबाद और धनबाद सहित कई जगह से विद्वानजन यहां आए हैं और विभिन्न विषयों पर उनका व्याख्यान हो रहा है। प्रधानमंत्री का 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है, निश्चित रूप से उसमें छत्तीसगढ़ का भी सहयोग रहने वाला है। हम लोग विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे।
ये विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण में मददगार
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, ये मंत्रिपरिषद का चिंतन शिविर है। विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हम किस प्रकार से विकास की योजनाओं को लेकर जाएं। हमें क्या करने की जरूरत है, इन सारे विषयों पर विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य के विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में बहुत मददगार साबित होगा
अब जानिए कौन हैं सुब्रमण्यम जो दे रहे ट्रेनिंग
1987 बैच (छत्तीसगढ़ कैडर) के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुब्रह्मण्यम ने पिछले तीन दशकों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। साथ ही विश्व बैंक में भी कार्य किया है। वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सचिव, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार के प्रधान सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पदों पर रह चुके हैं।
IIM में चल रहे दो दिवसीय इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के विजन के लिए आइडियाज तय किए जा रहे हैं। चिंतन शिविर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।
ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
- 31 मई को पहले दिन जम्मू कश्मीर के गवर्नर रह चुके छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस बीवी आर सुब्रमण्यम पहली क्लास लेंगे।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
- विकसित छत्तीसगढ़ और 10 वर्षों के वीजन पर क्लास होगी।
- स्वास्थ्य क्षेत्र के नए ट्रेंड और चुनौती की जानकारी आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी देंगे।
- प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग पर IIM धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय और भारत सरकार एडिशनल सचिव संजय लोहिया क्लास लेंगे।
- कुशल वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन, अधोसंरचना, सुशासन, कृषि, शिक्षा, प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, कन्वर्जेंस से परिवर्तन और संचार एवं मीडिया प्रबंधन तक का पाठ प्रदेश के मंत्री सीख सकेंगे।