रायपुर में आग से यात्री बस खाक : 40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, एक महिला घायल; रेडियेटर में ओवर हीटिंग से हादसा…!!

Spread the love

रायपुर के अभनपुर में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से आग भड़की और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस बस्तर से रायपुर आ रही थी। इस दौरान अभनपुर मोड़ पर ये हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक महिला के घायल होने की सूचना है। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।अभनपुर थाना प्रभारी IPS विमल गुप्ता ने कहा कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कुरूद के आसपास बस से तेज हीटिंग हो रही थी। इसके अलावा रेडिएटर के पास से धुआं भी उठ रहा था। बस महिंद्रा कंपनी की थी। ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर रेडिएटर में पानी डाला और ठंडा करने की कोशिश की, फिर बस साढ़े 11 बजे के आसपास अभनपुर मोड़ पहुंची।

रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठा और आग लग गई

अभनपुर के पास बस के रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठाना शुरू हो गया, जो बस के अंदर भरने लगा। घबराकर यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

थाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में आग से किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। अभनपुर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर गई। यात्री सुरक्षित हैं, ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोंट नहीं आई है।

गर्मी की वजह से ओवर हीटिंग

पुलिस की शुरुआती जांच में मामला गर्मी की वजह से ओवर हीटिंग का लग रहा है। बस में पहले से ही यात्री हीटिंग की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक कर जांच भी की। हालांकि फिर उसने बस रायपुर की ओर बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने तेजी से उतर कर अपनी जान बचाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *