गर्मी से बचने मतगणना स्थल में पहली बार लगेंगे एसी:जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश, हर हाल में लगाए गए दो-दो एयर कंडीशन….!!

Spread the love

दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। यहां कई लोगों की गर्मी से मौत हो चुकी है। ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतदान की काउंटिंग एक बड़ा चैलेंज साबित होगा। काउंटिंग के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को गर्मी से राहत देने के लिए दुर्ग जिले में पहली बार मतगणना स्थल को एयर कूल्ड किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकार चौधरी ने सभी जगह एयर कंडीशन लगाने के निर्देश दिए हैं।

भिलाई के श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस में बने स्ट्रांग रूम के मतगणना स्थलों में पहली बार एसी लगाए जाएंगे। अतरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि दुर्ग जिले का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेट को पार कर गया है। दोपहर में लोग बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। ऐसे में कई घंटे तक मतगणा स्थल में ड्यूटी करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

वहां किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी मतगणना हाल में एयर कंडीशन लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर हर एक मतगणना हाल में दो-दो एयर कंडीशन लगाए गए हैं। इसके साथ ही मीडिया सेंटर में भी एयर कंडीशन लगाया गया है।

बार रनर के लिए अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड

4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली है। पहली बार रनर के लिए अलग-अलग रंग के टीशर्ट निर्धारित किए गए हैं। यहां पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अलग-अलग विधानसभावार ईवीएम ले जाने की ड्यूटी दी गई है। वो अपने ड्रेस कोड और विशेष पास के जरिए अपने स्ट्रांग रूम तक जाएंगे और ईवीएम को लेकर काउंटिंग टेबल तक पहुंचाने का काम करेंगे। इससे ईवीएम के बदलने की आशंका भी नहीं होगी।

हर विधानसभा की गिनती के लिए 14 टेबल

प्रशासनिक तैयारियों की बात करें तो 6 विधानसभा में मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे औऱ मतदान केन्द्र की संख्या के आधार पर राउंडवार मतो गिनती होती। ट्रेनिंग के साथ-साथ 3 जून को ट्रायल भी किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग जगह से प्रवेश की बेरिकेटिंग सहित सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी सबसे पहले भिलाई नगर विधानसभा में मतो की गिनती होगी और सबसे आखिरी में अहिवारा विधानसभा से आंकड़े मिलेंगे। इधऱ बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में तीन विधानसभा की गिनती होगी। जिसमें बेमेतरा, साजा और नवागढ़ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *