दुर्ग में टिंबर व्यापारी के घर पर डकैती ! रात 3 बजे 25 तोला सोना और नगदी लूट का LIVE VIDEO…!

Spread the love

दुर्ग जिले में एक टिंबर व्यवसायी के घर डकैती की वारदात हुई है। बदमाशों ने शुक्रवार देर रात घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाया, फिर 30 तोला सोने के जेवर और 25 हजार रुपए कैश लूटकर भाग गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। घटना अंजोरा थाना क्षेत्र के रसमडा गांव की है।

देखिए डकैती का वीडियो-

दरअसल, रसमडा निवासी व्यापारी दिलीप मिश्रा और उनकी पत्नी किरण मिश्रा शुक्रवार की रात घर में खाना खाकर देर रात सो हे थे। तभी करीब 3 बजे पांच बदमाशों ने उनके घर में धावा बोल दिया। बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर आए और पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। फिर पति-पत्नी को चुनरी और रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर रखा।

बंधक बनाकर घर में लूट

उसके बाद घर में कीमती सामान ढूंढने लगे। आरोपियों ने वहां से 30 तोला सोने के जेवर, 25 हजार रुपए नगद और दोनों के मोबाइल लूटकर वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस की क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में क्राइम और अंजोरा चौकी की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले पास के खेत में बैठकर नशा किया था।

सीसीटीवी फुटेज में घर में घुसते दिखे 5 युवक

पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी हाथ लगा है। जिसमें पांच बदमाश हाथों में डंडा और हथियार लिए घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को चड्डी बनियान गिरोह ने अंजाम दिया है। जो झाबुआ, देवास और धार के होने की बात कही जा रही है।

दोनों का मोबाइल रास्ते में फेंका

आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी का मोबाइल भी साथ ले गए। जिसमें से एक मोबाइल घर के बाहर फेंका और दूसरा मोबाइल रसमडा पुलिया के पास फेंका था। जो घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक किया, तब जाकर दोनों मोबाइल मिला।

इकलौता बेटा हैदराबाद में

व्यापारी का इकलौता बेटा हैदराबाद में नौकरी करता हैं। छुट्टियों में ही घर आता है। शुक्रवार को भी वह हैदराबाद में ही था, घर पर केवल पति-पत्नी ही थे। फिलहाल अंजोरा पुलिस और एसीसीयू की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *