HC के रिटायर्ड जज करेंगे बलौदाबाजार हिंसा की जांच : तीन महीने के भीतर देंगे रिपोर्ट, कलेक्टर-SP सस्पेंड; सरकार का बड़ा एक्शन…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में गुरुवार देर रात राज्य सरकार ने तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया है। वहीं राज्य शासन ने जैतखाम क्षतिग्रस्त होने की घटना की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीबी बाजपेयी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। 6 बिंदुओं पर एकल सदस्यीय जांच टीम 3 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

आज रायपुर से भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी आघटनास्थल पहुंचेंगे। इससे पहले दोपहर में कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम के संयोजक और पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि, जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया, तब FIR भी नहीं हुई।

शासन ने जारी किया आदेश।

समाज के लोग जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। अगर पहले ही जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इससे पहले नेताओं ने सतनामी समाज के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी पहुंचकर अमर गुफा में पूजा-अर्चना की।

जांच टीम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीप क बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ कई वरिष्ठ नेता और सभी विधायक शामिल हैं।रायपुर से निकलने के दौरान भी डहरिया ने कहा था कि औरंगजेब से ज्यादा BJP ने सतनामी समाज को प्रताड़ित किया है। भाजपा हमेशा से ही हमारे सतनामी समाज के खिलाफ रही। 

देर रात जारी आदेश।

वहीं दूसरी ओर BJP ने इस अराजकता के पीछे फिर कांग्रेस का हाथ होने की बात कही है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, कांग्रेस हिंसा पर सस्ती और ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं ने सतनामी समाज को मोहरा बनाया और अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *