दुर्ग विधायक को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे CM साय : केंद्रीय राज्यमंत्री समेत दिग्गजों का जमावड़ा, भिलाई से उठने लगी मंत्री बनाने की मांग….!!

Spread the love

दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने शनिवार को बड़े ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। विधायक के 47वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने सुबह से ही शहर से प्रसिद्ध नागरिकों, राजनीतिक दल के नेताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान रात में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित कई मंत्री, विधायक भी पहुंचे। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव का जन्मदिन का समारोह दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में आयोजित किया गया था। यहां सुबह से बधाई देने वाले पहुंच रहे थे। इसके बाद रात 10.30 बजे प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय बधाई देने के लिए पहुंचे।

इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिहं, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने भी पहुंचकर बधाई दी।

सीएम और अन्य मंत्री और विधायकों के साथ दुर्ग विधायक ने बड़ा केक काटा। सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस दौरान गजेंद्र यादव के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। सीएम यहां करीब 15-20 मिनट रुके और इसके बाद वहां से निकल गए। इसके बाद सभी नेता और मंत्री भी बधाई देकर चल दिए।

राजनीतिक गलियारे में मंत्री बनने की चर्चा तेज

जिस तरह से विधायक गजेंद्र यादव ने अपना भव्य जन्म दिन मनाया और उनको बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी बडे़ दिग्गज नेता, मंत्री और विधायक पहुंचे उसके बाद उनके मंत्री बनने की चर्चा काफी तेज हो गई है।

दुर्ग शहर से 48 हजार वोटों से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को हराकर जीत दर्ज करने वाले गजेंद्र संघ के पूर्व प्रान्त सरसंघचालक बिसराराम यादव के पुत्र हैं। वो अहिवारा पालिका में पार्षद भी रह चुके हैं।

अहिवारा में निवास करते हुए दुर्ग शहर की राजनीति में सक्रिय रहने के कारण और यादव समाज में पूर्व में मंत्री हेमचन्द यादव की अच्छी पकड़ के कारण गजेंद्र को पार्टी ने टिकट दिया था। अब दुर्ग जैसे VVIP जिले की 4 सीटों पर एक भी मंत्री नहीं होने के कारण गजेंद्र यादव को मंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *