शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स 77,400 और निफ्टी 23,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा, फार्मा और एनर्जी शेयर टूटे…!!

Spread the love

शेयर बाजार में आज यानी 20 जून को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 77,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 23,550 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में गिरावट और 14 में बढ़त है। फार्मा, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज एशियाई बाजारों में गिरावट

  • HDFC, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एयरटेल और रिलायंस मार्केट को ऊपर खींच रहे हैं। वहीं ICICI, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
  • एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 255 में करीब 0.50% की गिरावट है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और और हांगकांग के हैंग सेंग में भी गिरावट है।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को ₹7,908.36 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹7,107.80 करोड़ के शेयर खरीदे।

DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है हैं। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। पहले ही दिन यानी 19 जून को एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO रिटेल कैटेगरी में 4.28 गुना और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 2.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस खोलेगी 40 नई ब्रांच
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस अगले तीन महीनों यानी सितंबर तक देश भर में 40 ब्रांच खोलने की योजना बना रही है। कंपनी की अभी देशभर में 290 ब्रांच हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक नया प्रोटेक्शन प्लान ‘कोटक जेन2जेन प्रोटेक्ट’ भी लॉन्च किया है। आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1.50% की तेजी है।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 550 अंक की बढ़त के साथ 77,851 का स्तर छुआ। हालांकि बाद में ये नीचे आया और 36 अंक की बढ़त के साथ 77,337 पर बंद हुआ है।

निफ्टी ने भी आज 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 का स्तर छुआ। इसमें भी बाद में गिरावट देखने को मिली और ये 41 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ। इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *