भिलाई | सेवक फाउंडेशन की पहल से बच्चों के स्कूल की छुट्टियों के दौरान प्रति सप्ताह सनातन धर्म की बुनियादी शिक्षा प्रदान करने शिविर का आयोजन शास्त्री नगर त्रिमूर्ति मंदिर के प्रांगण में हर रविवार को किया गया। इस दौरान बच्चों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, आदि शक्ति से लेकर चारों वेद, चारों युग, चारों वर्ण, भगवान के अवतारों सहित ग्रंथों के बारे में संक्षिप्त जानकारियां दी गई। बच्चों को मंत्रोच्चारण भी सिखाया गया। शिविर के दौरान त्रिमूर्ति मंदिर समिति के अनिल जायसवाल, विनोद मिश्रा, प्रवीण मेहता, राकेश त्रिवेदी, डॉ. पियूष निधि शर्मा, डॉ. सुनीता रानी, संजना शांडिल्य, कंचन मिश्रा आदि ने मूलभूत शिक्षा का ज्ञान बच्चों को दिया। कार्यशाला का समापन रविवार सुबह बच्चों के द्वारा गणेश, गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां समर्पित करते हुए किया गया। कुल 29 बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में इस यज्ञ में भाग लेकर 108 मंत्र जाप किया।