भारत माला प्रोजेक्ट के तहत छत्तीसगढ़ की पहली सुरंग बनाने का काम गुरुवार को शुरू हुआ। रायपुर से विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट के लिए यह टनल केशकाल घाटी के पास गोविंदपुर और बासरवाही के बीच बन रही है। यह मार्ग ग्रीन सीतानदी-उदंती अभयारण्य इलाके से गुजरेगा। प्रदेश की पहली 2.8 किमी लंबी इस ट्विन टनल पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सुरंगों की चौड़ाई 14-14 मीटर होगी। टनल के अंदर प्रत्येक 500 मीटर के दायरे में 5 जगह क्रॉसिंग पाइंट भी बनेंगे। रायपुर से विशाखापट्टनम की 546 किमी दूरी तय करने में 12-13 घंटे लग रहे हैं। कॉरिडोर बनने के बाद दूरी घटकर 463 किमी होगी और समय 7 घंटे ही लगेंगे।