रायपुर, 23 जून 2024: राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल के पास नशीली टेबलेट बेचते 3 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सैकड़ों नशीली टेबलेट “स्पासमो” को बैग में भरकर ई-रिक्शा में बेचने निकले थे।
पुलिस को मिली थी सूचना:
रायपुर SSP संतोष सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान नारकोटिक्स यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एम्स हॉस्पिटल के पास ग्राहक ढूंढकर नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में हैं।
आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा:
सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान कर घेराबंदी की गई और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन सोनेकर उर्फ सन्नी, विरेन्द्र सोनी और गौतम सोनी, निवासी सरस्वती नगर रायपुर बताया।
जप्त की गई नशीली दवाएं:
पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब 2800 नशीली टेबलेट “स्पासमो” बरामद हुईं।
आगे की कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह घटना रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है।