दुर्ग में बछड़े का कटा सिर मिलने पर बवाल:देर रात हिंदू संगठनों ने घेरा थाना, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Spread the love
दुर्ग जिले के गया नगर इलाके में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने पर जमकर बवाल हुआ। हिंदू वादी संगठनों ने इसे विशेष समुदाय के लोगों की करतूत बताते हुए देर रात कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था। इस घटना को लोगों ने दूसरे रूप में ले लिया। लाठीचार्ज के विरोध में आज दुर्ग के शीला होटल से कलेक्ट्रेट परिसर तक हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बता दें कि गया नगर पानी टंकी के पास रविवार को एक ​बछड़े का कटा सिर मिला। इसके बाद वहां के लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इस घटना को विशेष समुदाय के लोगों द्वारा करने का आरोप लगाते हुए पटेल चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कोतवाली थाने में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का मुक्की करते प्रदर्शनकारी। कोतवाली थाने में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का मुक्की करते प्रदर्शनकारी। सूचने मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने सिर को जब्त कर लिया है। भास्कर की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि बछड़े का सिर किसी ने काटकर नहीं फेंका, बल्कि जहां मरे हुए जानवरों को फेंका जाता है वहां से एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था और उसे गया नगर में छोड़कर चला गया था। लोगों ने समझा कि किसी विशेष समुदाय के लोगों का यह काम है और फिर हिंदूवादी लोगों ने इसे लेकर बवाल करना शुरू कर दिया। गया नगर इलाके के कुछ लोगों ने घटना के बारे में जानकारी दी। गया नगर इलाके के कुछ लोगों ने घटना के बारे में जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हकीकत मोहन कुमार वर्मा के मुताबिक गया नगर पानी टंकी के पास उसके साथ कुछ लोग भी बैठे थे। उन्होंने देखा कि सुबह एक कुत्ता बछड़े का सिर उठाकर ले जा रहा है। इसे लेकर आपस में चर्चा भी की कि कुत्ता बछड़े का सिर ले जा रहा है। वो जरूर इसे बस्ती में कहीं छोड़ेगा। लोग बछड़े का कटा सिर देखेंगे तो बवाल हो सकता है। बस्ती के लोगों ने बताया कि उनके घर से थोड़ी दूर पर एक खाली जगह है वहां पर लोग मरे हुए जानवरों को फेंकते हैं और फिर उसे काटकर उसका चमड़ा और हड्डी को भी निकालते हैं। वहीं कुत्तों का झुंड भी रहता है। दुर्ग कोतवाली थाने का देर रात घेराव करते हिंदूवादी संगठन के लोग। दुर्ग कोतवाली थाने का देर रात घेराव करते हिंदूवादी संगठन के लोग। लोग बछड़े का सिर लेकर पहुंचे थाने हिंदू संगठन के लोगों ने जब बछड़े का कटा हुआ सिर बस्ती में देखा तो उन्होंने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। सिर लेकर दुर्ग कलेक्टोरेट के सामने पटेल चौक पहुंचे और वहां रखकर प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस बछड़े का सिर उठाकर थाने ले आई। इतना करने के बाद प्रदर्शनकारी और भड़क गए और कोतवाली थाने का घेराव करने पहुंच गए। देर रात सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस ने भांजी लाठी बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए सभी थानों से थाना प्रभारियों और पुलिस बल को बुलाया गया। देखते ही देखते रविवार रात कोतवाली थाना छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस से ही धक्का मुक्की शुरू कर दी। मामला बढ़ते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसके बाद लोग वहां से भागे और पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। इसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। देर रात तक तनाव पूर्ण स्थिति रही पुलिस की लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने के पास से भाग खड़े हुए, लेकिन वो लोग दूर जाकर पटेल चौक में इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। लोग दोबारा आक्रोशित ना हो इसे देखते हुए वहां पुलिस बड़ी संख्या में तैनात रही। देर रात तक पुलिस बल को कोतवाली थाने के पास तैनात रखा गया तो और पूरे शहर में पेट्रोलिंग पार्टी को बढ़ा दिया गया। हिंदूवादी संगठन ने मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर दुर्ग बंद कराने की चेतावनी दी है। हिंदूवादी संगठन ने मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर दुर्ग बंद कराने की चेतावनी दी है। विश्व हिंदू, बजरंग दल ने दी जिला बंद की चेतावनी विश्व हिंदू बजरंग दल के पदाधिकारी राम लोचन तिवारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि हमारी गौ माता के बछड़े का सिर मिला है गिरधारी नगर पानी टंकी के पास। उस सिर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसका सिर काटा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि उस सिर को कुत्ता उठाकर लाया है, लेकिन जब सिर को देखा गया तो सिर में कहीं पर भी कुत्ते के काटने के निशान नहीं हैं। किसी ने नाले में उसको काटकर फेंका है और कुत्ता नाले से उसे उठाकर ले आया है। लगातार जिहादी मानसिकता के लोग छत्तीसगढ़ में इस तरह के कार्य कर रहे हैं। हम उसका विरोध करते हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए वो इस तरह के मुद्दे को लेकर तत्काल कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विश्व हिंदू बजरंग दल सकल हिंदू समाज को एकत्र कर पूरे दुर्ग को बंद कराकर प्रदर्शन करेगा। दुर्ग पुलिस ने दर्ज किया मामला, बनाई विशेष टीम एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि रविवार देर शाम 7:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी की थाना कोतवाली के गिरधारी अगर आम रोड पानी टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गो वंशीय सिर मिला है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि बड़ी संख्या में लोग गोवंशीय सिर को पटेल चौक में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के समझाने के बाद भी जब वो नहीं माने तो पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी उग्र हो रहे थे, जब वो तोड़फोड़ पर उतारू हो गए तो पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी विवेचना शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
यह घटना दुर्ग जिले के गया नगर में एक बड़ा विवाद पैदा कर गई है, जिसमें एक बच्चे के कटे हुए सिर के मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों और पुलिस के बीच बवाल हुआ है। इस घटना को लेकर विभिन्न पक्षों के बीच अभिव्यक्ति और प्रदर्शन हुए हैं।

कुछ महत्वपूर्ण पोइंट्स:

  1. घटना का समर्थन और विरोध: घटना में बच्चे के सिर के मिलने के बाद, हिंदूवादी संगठनों ने इसे विशेष समुदाय के लोगों के कार्य के रूप में देखा और इसका विरोध किया।
  2. पुलिस का रोल: पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक कुत्ता ने मरे हुए बच्चे का सिर ले आया था, जिसे विशेष समुदाय के लोगों ने गलतफहमी समझा और बवाल मचाया।
  3. प्रदर्शन और लाठीचार्ज: हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति स्थापित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इससे विवाद बढ़ा और तनावपूर्ण माहौल बना।
  4. विशेष टीम और कार्रवाई: पुलिस ने मामले की गंभीरता से विवेचना की है और एक विशेष टीम गठित की है। अब उन्हें इस मामले का संवेदनशील तरीके से जांच करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *