दुर्ग जिले के पाटन के ठकुराइन गांव की रहने वाली मालती निषाद इन दिनों अपनी छत्तीसगढ़ी गानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनके ‘छैंया भुंइया ला छोड़ जवाइया’ सॉन्ग को एक्टर सोनू सूद ने X अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “ईश्वर करे जल्द आपकी आवाज पूरे देश में गूंजे।”
मीडिया से बातचीत में मालती निषाद ने कहा कि, उसे बचपन से गाने-बजाने का शौक था। उसके पिता और बड़े पिता दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाते रहते थे। कई बार वो उनके साथ वहां जाती थी। इसी दौरान गाने का शौक बढ़ा। जिसके बाद वो धीरे-धीरे कलाकारी के क्षेत्र में जुड़ती चली गई।
फिल्म में अवसर मिला, तो जरूर गाएगी गाना
छत्तीसगढ़ी लोकगीत को आगे बढ़ाने को लेकर मालती निषाद ने कहा कि, उन्हें भविष्य में जितने भी छत्तीसगढ़ी गीत मिलेंगे, वो उसे गाना चाहती है। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए जो भी अवसर मिलेंगे, वो उसे आगे आकर अपनाएंगी। अगर उन्हें फिल्म में गाना गाने का अवसर मिला, तो वो जरूर गाना गाएगी।
गरीबी का जीवन काटकर बड़ी हुई मालती
मालती निषाद ने बॉटनी में एमएससी किया है। उसके माता-पिता खेती किसानी का काम करते हैं। पिता समय मिलने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी जाते हैं। उन्होंने बचपन से काफी गरीबी देखी है। अब धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
सोनू सूद ने एक्स अकाउंट में गाने को किया शेयर
मालती के गाने को प्रभाकर मिश्रा नाम के युवक ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। जब इस गाने को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सुना तो काफी खुश हो गए। उन्होंने उस गाने को अपने एक्स अकाउंट में रिट्वीट किया है।