रायपुर – बुधवार सुबह रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में गुजरात और राजस्थान के दो डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक डॉक्टर और दो मेडिकल स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो कारों की आमने-सामने टक्कर के चलते हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखचे उड़ गए। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात निवासी डॉ. इस्मित पटेल, राजस्थान के कोटा निवासी डॉ. ऋषभ प्रसाद, डॉ. शशांक और मेडिकल स्टूडेंट जियांशु चारों क्रेटा कार में सवार होकर सुबह करीब 6 बजे गोढ़ी स्थित RIMS (रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) जा रहे थे।
सिर पर चोट आने से दोनों डॉक्टरों की मौके पर मौत
अभी वे जिंदल चौक के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर क्रॉस कर सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मारुति कार से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि, दूसरी कार में RIMS में मेडिकल स्टूडेंट और ट्रेनी डॉक्टर शशांक शक्ति, पल्लव राय और पवन कुमार राठी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे।
हादसे में डॉ. स्मित पटेल और डॉ. ऋषभ प्रसाद के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा।
RIMS से ही सभी कर रहे थे पढ़ाई
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए डॉ. स्मित RIMS से MD और ऋषभ प्रसाद MBBS में इंटर्नशिप कर रहे थे। वहीं डॉ. शशांक MD, जियांशु MBBS, शशांक शक्ति पेड्रियाटिक और पल्लव राय व पवन कुमार राठी एनेस्थेटिक की पढ़ाई कर रहे हैं।