छत्तीसगढ़ में पुलिस से भागने में बदमाश का कटा हाथ:दुर्ग में युवक को चाकू मारकर भाग रहे थे, राजनांदगांव GRP ने धर दबोचा…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक को चाकू मारकर फरार बदमाश खलनायक और उसके 2 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को राजनांदगांव जीआरपी ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जब जीआरपी ने इन्हें पकड़ा तो खलनायक उनकी कस्टडी से भागने लगा, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसका एक हाथ कट गया। खलनायक को रायपुर रेफर किया गया है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक और उसके साथी यश पांडेय उर्फ मसान और जॉनसेन को गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने टीम को लगाया था। पुलिस ने उनका मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया तो पता चला कि वो लोग राजनांदगांव की तरफ भागे हैं।

पुलिस ने राजनांदगांव जीआरपी को आरोपियों की फोटो भेजी। जीआरपी ने उन्हें राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। जीआरपी ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मसान उनकी गिरफ्त से भागने लगा।

इससे पहले की जीआरपी उसे पकड़ती वो ट्रेन के नीचे आ गया। इससे उसका एक हाथ कट गया और वो बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां हालत गंभीर होने से उसे रायपुर रेफर किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मसान और जॉनसेन को जामुल पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इस तरह घटनी घटना

समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव (28 साल) ने घायल अवस्था में बताया था कि वो रात 9 बजे के करीब घासीदार ग्राउंड में बैठा था। इसी दौरान वहां खलनायक और उसके साथी यश पांडेय उर्फ मसान और जॉनसेन आए।

खलनायक अपने हाथ में चाकू लेकर उसे धमकाने लगा। जब उसने उसे मना किया मोहल्ले में ये सब मत कर तो खलनायक ने उसके पेट में चाकू घुसा दिया। इससे युवक वहीं गिर गया और उसके पेट से अंतड़ी बाहर आने लगी।

खून से लथपथ हालत में पहुंचा था थाने

घटना की जानकारी होने पर उसके घरवाले वहां पहुंचे। उन्होंने मुकेश के पेट को कपड़े से बांधा और लहूलुहान हालत में ही थाने लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे सुपेला अस्पताल भेजा। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दुर्ग जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया। इसके बाद परिजनों उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्षेत्र में खलनायक के नाम की दहशत

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सोहेल खलनायक आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह हर समय नशे में रहता है और अपने साथ चाकू लेकर घूमता है। आए दिन मोहल्ले में लोगों से गाली गलौज और मारपीट करता है। उसे जामुल पुलिस पहले भी चाकू लहराने और मारपीट के मामले गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *