भिलाई । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत राम बालकदास महात्यागी द्वारा आयोजित मां कौशल्या मंदिर संपर्क यात्रा 45 दिन तक चलेगी। इसी के तहत यात्रा भिलाई नगर, कोहका और रामनगर पहुंची, जहां एक शाम माता कौशल्या के नाम से सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों और माताओं ने मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए अपने-अपने संकल्प राशि का दान किया। यात्रा में मुख्य प्रवक्ता संत रामबालक दास ने कहा कि हम भगवान राम को अपना भांजा मानते हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ से करोड़ों रुपए अयोध्या भेजा गया, लेकिन अब तीन युग से इंतजार कर रही हमारे छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या के धाम के निर्माण का विषय है। इसलिए सभी छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ के मान संवर्धन के लिए मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने तीन वर्ष तक द्रव्यदान का संकल्प लिया। संतश्री ने सभी का शाल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।