छत्तीसगढ़ सरकार की पिछड़ा वर्ग योजनाओं की सराहना, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रशंसा

Spread the love

रायपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर ने  रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों और यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग व्यवस्था की प्रशंसा की। नवीन विश्राम गृह में आयोजित बैठक में श्री अहीर ने प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री अहीर ने योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासकीय और निजी संस्थाओं में आरक्षण का लाभ पिछड़े वर्गों को मिलना चाहिए। उन्होंने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव श्री आशीष उपाध्याय, सलाहकार श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, सचिव सामान्य प्रशासन श्री अम्बलगन पी., सचिव कौशल विकास डॉ. एस. भारती दासन, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री जनक पाठक, संचालक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग श्री नरेन्द्र दुग्गा, संचालक समाज कल्याण श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *