उपरवाह – ग्राम बघेरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ पालकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और नियमित स्कूल भेजें। बच्चों को संस्कारवान बनाएं, बच्चों के लिए घर में भी ऐसा माहौल बनाएं कि पढ़ाई के लिए प्रेरित हों। अतिथियों ने प्रवेश लेने वाले बच्चों को ड्रेस, पाठ्य पुस्तक व छात्राओं को साइकिल वितरण किया। मिडिल स्कूल में स्मार्ट टीवी और कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीईओ भारती आहूजा, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, जागेश्वर साहू, सरपंच हरीश देशमुख, तिलेश्वर सिन्हा, प्राचार्य सैमूल्स, दुर्जन देवांगन, एचएम अलेन वर्मा, प्रीति शर्मा, बंटी साहू, अनिल मंडावी सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।