छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 दिन तक तेज धूप के बाद बुधवार 29 जून को हल्की बारिश के बाद से मौसम बदला हुआ है। देर रात से हल्की फुहार वाली बारिश ने मौसम को बदल दिया है। मौसम का तापमान तीन डिग्री सेंटीग्रेट तक कम हो गया। मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी पूरा दिन इसी तरह रहने वाला है। दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां 1 जून से 29 जून तक 139.7 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल के आंकड़ों की बीत की जाए तो यहां अब तक 191.8 मिमी बारिश होनी थी। मौसम विभाग ने अनुमान दिया है कि 1 जुलाई को दुर्ग जिले में मौसम शुष्क रहेगा।
दुर्ग जिले में 1 जून से 29 जून तक 78.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश 139.7 मिमी अहिवारा तहसील में हुई और सबसे कम बारिश 38.3 मिमी. दुर्ग तहसील में हुई है।
लोगों को गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सकती है
इसके अलावा तहसील बोरी में 42.4 मिमी, तहसील धमधा में 56.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 63.8 मिमी और तहसील पाटन में 128.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि यदि लगातार कई 29 जून तक बारिश हो गई तो तापमान में काफी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।
चार दिनों में 10 डिग्री तक गिरा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से भारी मात्रा में नमी आ रही है। इससे रोज घने बादल छा रहे हैं, लेकिन वो बरस नहीं रहे हैं। बदली छाए रहने से और हल्की बारिश होने से पिछले चार दिनों में तापमान 10 डिग्री तक कम हुआ है।
यहां 26 को तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस था। 29 जून को यह कम होकर 30.8 डिग्री सेंटीग्रट पर पहुंच गया। इसी तरह 27 जून को 36.5 डिग्री और 28 जून को 31.4 डिग्री पर पहुंच गया। 30 जून की बात करें तो आज सुबह का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।
लगातार बारिश से हुआ ठंडा का एहसास
लगातार बारिश से जिले में तापमान काफी कम हुआ है। रात के समय बारिश के चलते तापमान में इतनी गिरावट आ जा रही है कि सुबह सुबह ठंड का एहसास होने लग जाता है। जहां लोग लाइट जाते ही गर्मी से बेहाल हो जा रहे थे उससे भी पूरी तरह से राहत मिली है।