गुरूर| वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर ग्रीन आर्मी यूथ सोसाइटी ने वीरांगना दुर्गावती चौराहा पुरूर में निशुल्क पौधा वितरण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। जिसमें गोंड़वाना समाज परिक्षेत्र पुरूर अध्यक्ष रूपराम नागवंशी, ग्रीन आर्मी यूथ गुरुर के सदस्य राहुल, भूपत मरकाम, सुनील मंडावी, दिलेश्वर नेताम, नवीन मंडावी, लता बबीता, रिंकी, चांदनी सहित 12 गांव के समाज प्रमुख उपस्थित थे।