नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी बर्बरता दिखाई है। नक्सलियों ने 30 वर्षीय सन्नू उसेंडी नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी और उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। घटना 30 जून की रात बटुमपारा चौक ओरछा में हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सन्नू उसेंडी बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर का रहने वाला था। नक्सलियों ने सन्नू पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सन्नू के शव पर एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें उसे मौत की सजा सुनाई गई है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नक्सली ग्रामीणों में डर पैदा करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
यह घटना पिछले कुछ दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई नक्सली हिंसा की एक कड़ी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है, जिसके तहत कई नक्सली ढेर किए गए हैं और कई ईनामी नक्सली भी सरेंडर कर चुके हैं।