एब्डोमिनल एओर्टिक एन्यूरिज्म (एएए), जिसे पेट की महाधमनी धमनीविस्फार भी कहा जाता है. यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें पेट में स्थित महाधमनी (शरीर की सबसे बड़ी ब्लड वेसल्स) की दीवार कमजोर होकर बाहर की ओर निकलने लगती है. यह धीरे-धीरे बढ़ सकता है और फट भी सकता है, जिससे जानलेवा ब्लीडिंग हो सकता है. इसका समय रहते इलाज न कराने से यह मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसे में इसके शुरुआती लक्षण जानना बेहद जरूरी है.
शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय
लक्षण
- पेट या पीठ में दर्द
- नाभि के आसपास या पीठ के निचले हिस्से में
- पेट में धड़कन या स्पंदन महसूस होना
- पैरों में दर्द या सुन्नपन
- भूख न लगना
- जल्दी भूख लगना
- वजन कम होना
जोखिम कारक
- 65 साल या उससे ज्याद उम्र
- महिलाओं की तुलना में पुरुषों में छह गुना ज्यादा आम
- धूम्रपान
- हाई ब्लड प्रेशर
- पारिवारिक इतिहास
- कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल
- संयोजी ऊतक विकार जैसे मार्फन सिंड्रोम
निदान
- पेट की अल्ट्रासाउंड
- सीटी स्कैन
- एमआरआई स्कैन
इलाज
- एएए के आकार और वृद्धि दर पर निर्भर करता है.
- छोटे एएए को नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन द्वारा जांचा जाता है.
- बड़े या तेजी से बढ़ते एएए का इलाज सर्जरी या एंडोवैस्कुलर एन्यूरिज्म रिपेयर (ईवीएआर) द्वारा किया जाता है.
बचाव के उपाय
- धूम्रपान, सिगरेट और शराब के सेवन से परहेज करें.
- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना जरूरी है.
- हेल्दी चीजों का सेवन करें.
- बाहर की चीजों को खाने से बचें.
- रोजाना एक्सरसाइज करने से शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है.
- ऐसी कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.